कार से उतरते ही उसमें भर गया धुआं और पलक झपकते हो गया खेला...महिला चिकित्सक ने सुनाई बदमाशों की करतूत
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक की पत्नी को मोबिल रिसने का झांसा देकर बदमाशों ने पर्स उड़ा लिया जिसमें 20 हजार रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पीड़िता रश्मि रेखा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन शहर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे लोगों में दहशत है। Muzaffarpur News में बढ़ते अपराध का बोलबाला।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur crime news: एक ओर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर चोर, उचक्के, लूटेरे लगातार पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं ।
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस-गोबरसही रोड में मिलिट्री कैंटीन के निकट बदमाशों ने चिकित्सक की पत्नी की कार से मोबिल रिसने का झांसा देकर पर्स उड़ा लिया। पर्स में नकदी 20 हजार रुपये, आधार, वोटर कार्ड , डेबिट कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे ।
मामले में इमलीचट्टी रोड के जायसवाल आई हास्पिटल के चिकित्सक डा. अजय कुमार जायसवाल की पत्नी डा. रश्मि रेखा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है । इसमें अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है ।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है । आसपास के सीसी कैमरा का फुटेज खंगाल मामले की जांच की जा रही है । आवेदन में महिला ने कहा कि वह अपने चालक के साथ शाम छह बजे पटना से वापस लौट रही थी ।
गोबरसही रेल गुमटी से पहले मिलिट्री कैंटीन के सामने कुछ लोगों ने गाड़ी से रिसने की बात बताई । चालक के गाड़ी रोकने के बाद बाद कार में धुंआ जैसा फैल गया। इससे उनका दम घुटने लगा। इसके बाद वह कार से बाहर निकली । पांच मिनट बाद कार में बैठने पर उनका पर्स गायब मिला ।
पर्स में उक्त सामान थे। बता दें कि लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में मोबिल गिरने का झांसा देकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । फिर भी पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जा रही है । तब तो घटनाएं नहीं रुक रही है ।
पुलिस के साथ-साथ लोगों को इस दिशा में सजग और जागरूक होने की जरूरत है। ऐसा करके ही इन असामाजिक तत्वों से मुकाबल करना संभव हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।