Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: एक अप्रैल से चलेगी मुजफ्फरपुर और पटना के लिए मेमू सवारी गाड़ी, देखें पूरी ल‍िस्‍ट...

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:12 PM (IST)

    Indian railway मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक 28 जून तक 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर 26 जून तक 08181 टाटा-छपरा का विस्तार 28 जून तक 08182 छपरा-टाटा का संचालन 30 जून तक किया जाएगा। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्र‍ियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

    Hero Image
    अब छोटे-छोटे स्‍टेशनों के ल‍िए यात्रा करने वालों को बड़ी राहत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    समस्तीपुर, जासं। रेलवे प्रशासन ने एक अप्रैल से अगले आदेश तक मेमू सवारी विशेष गाडिय़ों के परिचालन का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने दी। इसमें गाड़ी संख्या 05266 पाटलीपुत्रा-दरभंगा मेमू विशेष सवारी गाड़ी प्रत्येक दिन 11.40 बजे पाटलीपुत्रा से प्रस्थान करेगी तथा सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड के रास्ते सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05265 दरभंगा - पाटलीपुत्रा मेमू विशेष सवारी गाड़ी प्रतिदिन 11.55 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 19.45 बजे पाटलीपुत्रा पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी प्रतिदिन 06.33 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी प्रतिदिन 21.40 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03267/03268 समस्तीपुर-सोनपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी (समस्तीपुर में समय 06.00 बजे) के स्थान पर उपरोक्त गाड़ी संख्या 05255/05256 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर एवं गाड़ी संख्या 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्रा (मुजफ्फरपुर में समय 08.05 बजे) मेमू विशेष सवारी गाड़ी का परिचालन होगा। 

    होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन 

    रेलवे प्रशासन ने आगामी होली पर्व एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इसमें ट्रेन संख्या 07040 हैदराबाद से रक्सौल के लिए 24 मार्च को परिचालित होगी। ट्रेन धनबाद, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सतीमढ़ी रेल होकर परिचालित होगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 07039 रक्सौल से हैदराबाद के लिए 31 मार्च को परिचालित होगी। इसमें स्लीपर के 12, व थ्री एसी के चार कोच लगाए जाएंगे। वहीं ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद से समस्तीपुर के लिए 26 मार्च को परिचालित होगी। ट्रेन धनबाद, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर होकर परिचालित होगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 07038 समस्तीपुर से सिकंदराबाद के लिए एक अप्रैल को परिचालित होगी। इसमें स्लीपर के 13, टू एसी के दो व थ्री एसी के एक कोच लगाए जाएंगे।