Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पश्‍चिम चंपारण के बगहा मेंं जाम से निपटने को मास्टर प्लान तैयार, अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

    By DharmendraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 03:27 PM (IST)

    एसडीएम ने बगहा दो अंचलाधिकारी व नगर परिषद प्रबंधन को जारी किया आदेश रेलवे गुमटी के दोनों ओर एक किलोमीटर के दायरे में सड़क पर बनेंगे डिवाइडर इसे देखते ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पश्‍चिम चंपारण मेंं एनएच पर खड़े गन्ना लदे वाहन। फाइल फोटो

    पश्‍चिम चंपारण, जेएनएन। गन्ने के पेराई सत्र के शुरू होने के बाद से नगर में जाम की समस्या से आम से खास तक सभी परेशान हैं। सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक शहर में गन्ना लदे वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद स्थिति विकराल होती जा रही। इसे देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत प्रथम चरण में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कवायद जल्द ही शुरू होगी। एसडीएम के आदेश पर कुल 40 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया गया है।

    यदि ये अतिक्रमणकारी स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो फिर प्रशासनिक महकमा बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटाएगा। इस दौरान ठेला व अस्थायी दुकानदारों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्हें दूसरी जगह दुकान लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रबंधन को दी गई है। चार दिन पूर्व एसडीएम ने नगर परिषद, पुलिस व बगहा दो प्रखंड के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। जिसमें तय हुआ कि अतिक्रमणकारियों को हटाने के साथ साथ नगर सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बगहा दो सीओ के साथ नगर परिषद के अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए एसडीएम ने 15 दिनों के भीतर इस काम को पूरा कर लेने का आदेश दिया। 

    सड़क की जमीन पर दुकान लगाने को लेते हैं रुपये 

    एनएच किनारे दोनों ओर प्रतिदिन नरैनापुर से लेकर स्टेशन चौक तक अस्थायी दुकानें सजती हैं। दुकानदारों से सड़क किनारे के लोग दुकान लगाने के एवज में रुपये की वसूली भी करते हैं। खास बात यह है कि अधिकांश दुकानें सड़क की जमीन पर लगती हैं। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती तथा आवागमन करने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती। 

    एक किलोमीटर के दायरे में सड़क पर बनेंगे डिवाइडर 

    जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे गुमटी बगहा दो के दोनों ओर एक किलोमीटर के दायरे में सड़क पर डिवाइडर बनाए जाएंगे। इसके साथ स्टेट बैंक चौराहे से लेकर चीनी मिल के गेट तक भी डिवाइडर बनेगा। इस दौरान सड़क से अतिक्रमण हटाकर खाली होनेवाली जमीन पर मिट़्टी भराई कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। ताकि एक साथ सड़क से दो बड़े वाहन आ-जा सके। डिवाइडर बनाने के साथ साथ व्यस्त चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती होगी। लेन को तोडऩे वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई होगी। एसडीएम शेखर आनंद ने कहा क‍ि जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासनिक महकमा मास्टर प्लान पर काम कर रहा है। शीघ्र ही नगरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।