कौन सच्चा कौन झूठा? मुजफ्फरपुर में विवाहिता हत्या, मायके और ससुरालवाले एक-दूसरे पर लगा रहे इल्जाम
Muzaffarpur News बिहार के मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र से विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। विवाहिता के मायकेवाले ससुरालवालों को और ससुरालवाले मायकेवालों को हत्या का आरोपी बता रहे हैं। मृतका के पिता का कहना है कि सास-ससुर ने हत्या को अंजाम दिया है जबकि ससुरालवालों ने मृतका के भाई पर इल्जाम लगाया है।
संवाद सहयोगी, बंदरा। बिहार के मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रामपुरदयाल गांव के वार्ड नंबर-10 में शनिवार की देर रात राजेश साह की पत्नी नीतू कुमारी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नीतू के मायके और ससुरालवाले एक दूसरे के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रामपुरदयाल गांव लाया गया, उस समय दोनों पक्ष वहां मौजूद थे। दोनों पक्षों में घंटों आरोप-प्रत्यारोप चला। पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि महिला की गोली मार कर हत्या की गई है। इसकी जांच की जा रही है।
पिता ने सास-ससुर पर लगाया आरोप
नीतू के पिता नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही मोहल्ला के भंडल साह ने दहेज के लिए सास-ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसकी बहन उमा ने दावा किया है कि ससुरालवालों ने नीतू की हत्या करवाई है।
बहन को लेने गए उसके भाई सोनू की भी हत्या कर गायब करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, नीतू के ससुर सचिंद्र साह ने हत्या का आरोप उसके भाई सोनू पर लगाया है। कहा कि शनिवार को सोनू अपनी बहन के घर आया था। बहन से अलग बातचीत करने के बहाने उसने गोली मार दी।
घटना के दो घंटे के बाद मुखिया को दी गई सूचना
गोली मारे जाने के दो घंटा के बाद नीतू के ससुरालवालों ने मुखिया ब्रजेश कुमार मोना को इसकी जानकारी दी। मुखिया ने इसकी सूचना पियर थाना पुलिस को दी। पियर थाना व हत्था ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा जब्त किया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पड़ासियों ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनने की बात पुलिस को बताई।
पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर की थी शादी
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश दिल्ली में रहता है। वह पहले से शादीशुदा था। उसे एक पुत्र एक पुत्री है। यह बात छिपाकर वर्ष-2018 में उसने नगर थाने के लकड़ीढाही मोहल्ले के भंडल साह की पुत्री नीतू से शादी कर ली थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
महिला के पिता को बुलाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उन्होंने आवेदन देने की बात बताई है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। - सहरयार अख्तर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी
पिता भंडल साह ने बताया कि एक सप्ताह पहले ससुरालवालों ने नीतू को ले जाने के लिए कहा था। ऐसा नहीं करने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी थी। शनिवार को नीतू को ससुराल से लाने के लिए अपने 18 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार उर्फ सोनू को भेजा था। अब रात से ही उसका मोबाइल बंद है। उसका बैग भी नहीं है। उन्होंने पुत्र की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।