Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur: होली 2021 से पहले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पांच मार्च से शुरू होने जा रही डेमू

    By Vinay PankajEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 08:51 AM (IST)

    पूर्व-मध्य रेलवे प्रशासन ने आगामी पांच मार्च से कई डेमू एक्सपे्रस विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन गाडिय़ों में यात्रा के लिए मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा।

    Hero Image
    पांच मार्च से कई डेमू एक्सपे्रस विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व-मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच मार्च से कई डेमू एक्सपे्रस विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन गाडिय़ों में यात्रा के लिए मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गाड़ी संख्या 05207/05208 दरभंगा - रक्सौल - दरभंगा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05208 रक्सौल से प्रतिदिन सुबह 04.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 05207 दरभंगा से प्रतिदिन 10.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी के रास्ते 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    2. गाड़ी संख्या 05209/05210 रक्सौल - नरकटियागंज - रक्सौल डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05210 प्रतिदिन 07.25 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया साठी, बेतिया, सगौली 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05209 प्रतिदिन 16.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: Darbhanga: यह नाज‍िर तो बड़ा ढीठ न‍िकला! दफ्तर में बैठकर खुलेआम र‍िश्‍वत में म‍िले नोट ग‍िन रहा

    3. गाड़ी संख्या 05213/05214 रक्सौल - सीतामढ़ी - रक्सौल डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05213 प्रतिदिन 11.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया छौड़ादानों, बैरगनिया 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05214 प्रतिदिन 15.15 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: यह मुजफ्फरपुर है, यहां पुल‍िस-शराब माफ‍िया की म‍िलीभगत है और यहां 'मौत' की PAWRI HO RAHI HAI

    4. गाड़ी संख्या 05219/05220 दरभंगा - हरनगर - दरभंगा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05220 प्रतिदिन 05.15 बजे हरनगर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया सकरी 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05219 प्रतिदिन 16.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वालीं 32 ट्रेनें रद, यात्रा आरंभ करने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें

    5. गाड़़ी संख्या 05222/05221 समस्तीपुर - सहरसा - समस्तीपुर डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05221 प्रतिदिन 10.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया मानसी, हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 प्रतिदिन 18.10 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    6. गाड़ी संख्या 05224/05223 सहरसा - पूॢणया - सहरसा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 10.00 बजे पूॢणया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05223 प्रतिदिन 11.00 बजे पूॢणया से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    7. 05226/05225 सहरसा - पूॢणया? - सहरसा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05226 प्रतिदिन 17.55 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 20.45 बजे बजे पूॢणया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05225 प्रतिदिन 21.15 बजे पूॢणया से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    8. 05230/05229 सहरसा - बरहरा कोठी - सहरसा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन 07.25 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमंखी 10.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05229 प्रतिदिन 17.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    9. 05237/05238 बरहरा कोठी - बनमंखी - बरहरा कोठी डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन 13.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05238 प्रतिदिन 14.30 बजे बनमंखी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 15.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी।

    10. 05240/05239 सहरसा - पूॢणया - सहरसा डेमू एक्सप्रेस :

    गाड़ी संख्या 05240 प्रतिदिन 02.05 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 04.45 बजे पूॢणया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन 06.00 बजे पूॢणया से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।