जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सड़क मार्ग में जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इसके मद्देनजर शराब तस्करों ने ट्रेनों से तस्करी शुरू कर दी है। दिल्ली, लखनऊ व गोरखपुर से तस्करी हो रही है।
बुधवार को राजकीय रेल थाने की पुलिस ने दो तस्कर और एक शराब पीकर हंगामा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 245 बोतल शराब जब्त की गई है। शराब संग पकड़ा गया अमित शराब लेकर नई दिल्ली-डिग्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से शराब लेकर आया था। वह दिल्ली का रहने वाला है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतर कर डिलीवरी देने के चक्कर में था, इस दौरान जीआरपी ने पकड़ लिया। दूसरा तस्कर मो. साहिल सरैया थाना क्षेत्र के नरगी जगदीश गांव का निवासी है। इनके पास से 114 बोतल तथा अज्ञात 131 बोतल शराब पकड़ी गई। इसी बीच लिच्छवी एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा करते संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वह कांटी थाना क्षेत्र के हरपुर गणेश गांव का निवासी बताया गया है। शराब पीकर कोच अटेंडेंट से झगड़ा कर रहा था। इस बीच जीआरपी को सूचना मिलने पर नशे की हालत में उसको पकड़ा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तीनों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।