स्टेशन से निकली बाघ एक्सप्रेस, तभी बंद हो गई यात्री की आंखें; जब होश आया तो खुद को इस हालत में पाया
हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस में कोलकाता के एक यात्री सोनू प्रसाद को हार्ट अटैक आया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उन्हें CPR देकर होश में लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें SKMCH रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उनका पुत्र कोलकाता से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्सप्रेस में कोलकाता के एक यात्री को हार्ट-अटैक आया। इसको लेकर पूरे रेल महकमे में अफरातफरी मच गई। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतार कर सीपीआर देकर पहले होश में लाया गया। उसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में वहां से एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। यात्री की पहचान सोनू प्रसाद (40) पिता स्व. सुदामा प्रसाद, कोलकाता गुरुगार्डन रोड, प्रभात नगर, श्रीरामपुर, हाउस नंबर-101 के रहने वाले बताए गए हैं।
'वो पहले से भी बीमार हैं'
जेब में रखे मोबाइल पर फोन किया तो उनके चाचा के लड़के ने बताया कि वे पहले से भी बीमार हैं। जानकारी मिलने पर उनका पुत्र कोलकाता से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया।
बताया जाता है कि कोलकाता के रहने वाले यात्री सोनू प्रसाद बाघ एक्सप्रेस के एस-वन में सफर कर रहे थे। समस्तीपुर से ट्रेन खुलने के बाद वे बेहोश हो गए। अगल-बगल के बर्थ वाले ने उनको हिला डुलाकर उठाने का प्रयास किया। वह बेहोशी की हालत में पड़े रहे।
यात्रियों ने दी टीटीआई को सूचना
इसकी सूचना यात्रियों ने टीटीई को दी। टीटीई द्वारा सोनपुर कंट्रोल को अवगत कराया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर रेलवे के डॉक्टर शालीग्राम चौधरी, आरपीएफ के एसआई सुष्मिता कुमारी, प्रधान आरक्षी सुशील कुमार, जीआरपी कांस्टेबल सुजीत कुमार दौड़ कर पहुंचे।
इधर, स्टैटिक टीटीई भी पहुंच गए। बेहोशी की हालत में कोच से उतारा गया। सीपीआर दिया गया। उसके बाद मरीज को सांसें थोड़ी तेज हुई। रेल चिकित्सक द्वारा एक दवा दी गई।
उसके बाद वहां से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जीआरपी की देखरेख में एसकेएमसीएच में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद को मिला 2 नई ट्रेनों का तोहफा, चंडीगढ़ के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; गरीब रथ को भी हरी झंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।