Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitne Surakshit Hain School: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में स्कूल भवन जर्जर, हादसों के डर से चटाई पर पढ़ाई

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:08 PM (IST)

    Kitne Surakshit Hain School साहेबगंज के आदर्श मध्य विद्यालय में भवन की कमी के कारण शिक्षक पेड़ के नीचे पढ़ाने को मजबूर हैं। विद्यालय में नौ कमरों में से पांच जर्जर हैं। पिछले साल छत का प्लास्टर गिरने से तीन छात्र घायल हो गए थे जिससे बच्चों में डर का माहौल है। प्रधानाध्यापक ने विभाग से भवन निर्माण की मांग की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    Hero Image
    मध्य विद्यालय गुलाबपट्टी का जर्जर भवन व जमीन पर बैठकर पढ़ते बच्चे। जागरण

    रंजन वत्स, साहेबगंज(मुजफ्फरपुर)। Kitne Surakshit Hain School : प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी गुलाबपट्टी में व्यवस्था इसके ठीक विपरीत है। विद्यालय के पास भवन हैं, लेकिन नौ कमरों में से पांच की स्थिति जर्जर है। बरसात में छत से पानी टपकता है। हादसों के डर से बच्चे पेड़ के नीचे चटाई (दरी) पर बैठकर पढ़ने को विवश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की दोपहर जागरण की टीम पहुंची तो आदर्श विद्यालय की बदहाली सामने देखने को मिली। भवन के अभाव में शिक्षिका कक्षा एक के बच्चों को बाहर पढ़ा रही थी। पूछने पर बताया कि राजस्थान के विद्यालयों में हादसों के बाद डर लगने लगा है। विद्यालय भवन के पांच कमरे जर्जर स्थिति में हैं। छत की हालत बेहद खराब है। शेष चार कमरों में सभी कक्षाओं के बच्चों का पठन-पाठन कठिन है।

    उल्लेखनीय है कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 510 है। इनमें से 300 से 400 बच्चे प्रत्येक दिन स्कूल आते हैं। जिनके पठन पाठन के लिए 16 शिक्षक पदस्थापित हैं। विद्यालय परिसर में ही एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 संचालित किया जाता है।

    बीते वर्ष प्लास्टर गिरने से तीन बच्चे हो गए थे घायल

    बता दें कि बीते वर्ष 30 अगस्त को इस विद्यालय की कक्षा पांच की छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया था। इसमें तीन बच्चे घायल हो गए थे। घटना के समय कक्षा में पंखा चल रहा था। छत का प्लास्टर इतना कमजोर था कि पंखे के आसपास का हिस्सा ही गिरा था। इसके बाद डर से कई बच्चों ने महीनों तक विद्यालय आना छोड़ दिया। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में एक भवन की ही समस्या गंभीर है।

    बीते वर्ष छत से प्लास्टर गिरने की घटना के बाद विभाग को जर्जर भवन की जानकारी दी गई थी। भवन निर्माण का अनुरोध किया गया, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया है।

    दिनेश कुमार राही, प्रधानाध्यापक, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, परसौनी गुलाबपट्टी

    माने ग्रामीण, विद्यालय का ताला खुला

    ढोली: मुरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर विशनपुर में 26 अप्रैल को जर्जर बरगद की टहनी गिरने से तीसरी कक्षा के छात्र अभय कुमार की मौत के मामले में मुआवजा नहीं मिलने के बाद विगत 10 दिनों से ग्रामीण ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

    शनिवार को बीडीओ शुभांगी कुमारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल एवं ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद विद्यालय का ताला खोला गया। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा एवं जर्जर पेड़ को काटने की मांग की थी। डीएम ने दोनों मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस बैठक में मृतक के पिता राकेश सहनी, प्रधानाध्यापक राजेश पासवान, शिक्षक राजीव कुमार, शिक्षिका निशा कुमारी, किरण कुमारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।