Kharmas Kab Khatam Hoga: किस तारीख को समाप्त होगा खरमास का महीना, जानिए अप्रैल से दिसंबर तक के मुहूर्त
14 अप्रैल से शहनाई बजने लगेगी क्योंकि खरमास समाप्त हो रहा है। अप्रैल में 11 लग्न मुहूर्त हैं। मई जून नवंबर और दिसंबर में भी लग्न मुहूर्त हैं। लेकिन 6 जुलाई से चतुर्मास शुरू होने के कारण वैवाहिक मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। देवोत्थान एकादशी 1 नवंबर को मनाई जाएगी जिसके बाद फिर से वैवाहिक मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। 14 मार्च से खरमास (Kharmas 2025) के कारण बंद हुई शहनाई 14 अप्रैल से बजने लगेगी। 14 मार्च से मीन राशि में सूर्य में प्रवेश करने के कारण खरमास लगा हुआ है। जिसके चलते वैवाहिक मांगलिक कार्य बंद है। 14 अप्रैल से फिर से लग्न प्रारंभ हो जाएगा। अप्रैल में कुल 11 लग्न मुहूर्त हैं।
14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 तिथियों पर पूर्ण लग्न माना गया है। आठ जून से गुरु पश्चिम में अस्त होने के कारण वैवाहिक मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे।
पुनः गुरु का उदय सात जुलाई को पश्चिम पूर्व दिशा में होंगे, लेकिन छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी के पश्चात चतुर्मास आरंभ होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे।
- मई में (18) लग्न मुहूर्त हैं- 1, 5, 7,8, 9, 10 ,11 ,12 ,13, 14, 15 ,16, 17, 18, 22, 23, 24, 28
- जून में (07) लग्न मुहूर्त हैं- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
- नवंबर में (07) लग्न मुहूर्त हैं- 21, 22, 23, 24, 25, 29,30
- दिसंबर में मात्र (05) ही लग्न मुहूर्त हैं- 1, 2, 3, 5, 6
छह जुलाई को देवशयनी एकादशी
देवशयनी एकादशी छह जुलाई को मनाई जाएगी। इसके बाद सात जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा।इसके कारण वैवाहिक मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। इस बीच कर्क राशि में सूर्य का प्रवेश होने पर वैवाहिक मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगा।
1 नवम्बर शनिवार को होगी देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह
देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह 1 नवम्बर को मनाई जाएगी इसी के साथ ही वैवाहिक मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। वहीं, 16 दिसंबर से धनु राशि में सूर्य प्रवेश करेंगें और इसी के साथ खरमास प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद पुन: लग्न मुहूर्त के लिए नए वर्ष 2026 के लग्न मुहूर्त का इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।