Kanhaiya Kumar: बिहार दिवस पर कन्हैया ने युवाओं को दे दिया संदेश, बोले- 'प्रदेश का इतिहास गौरवशाली'
Bihar Politics In Hindi एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक कन्हैया कुमार ने बिहार में बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हर घंटे देश के दो युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ने सरकार पर पलायन रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचनाओं का घोर अभाव है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एनएसयूआइ (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के राष्ट्रीय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा है कि बिहार समेत देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। हर घंटे देश के दो युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, मगर सरकार की आंख नहीं खुल रही है।
शनिवार को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे कन्हैया कुमार ने मेहंदी हसन चौक स्थित एक मैदान में संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज बिहार दिवस है, इसकी राज्य के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन वर्तमान मुश्किलों में फंसा हुआ है।
कन्हैया बोले- बिहार में बेरोजगारी चरम पर
उन्होंने कहा, बिहार में आधारभूत संरचनाओं का घोर अभाव है। बेरोजगारी चरम पर है। पढ़ लिखकर युवा पलायन को मजबूर हैं। एक तो समय पर परीक्षा नहीं होती और होती भी है तो पेपर लीक हो जाता है।
सरकार पलायन रोकने में पूरी तरह से विफल है। उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बिहार पीछे है। शिक्षा प्राप्त करने से लेकर नौकरी तक के लिए बिहार के युवाओं को अन्य प्रदेशों की ओर मुंह देखना पड़ता है। सरकार इस पर ध्यान देने की जगह राजनीति करने में लगी है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी यह पदयात्रा राजनीतिक नहीं बल्कि पीड़ित युवाओं को संघर्ष का मंच उपलब्ध कराना है। पद यात्रा के दौरान वह जहां-जहां गए युवाओं की समस्या को समझात्र अब वह इसे आवाज देंगे।
राजनीति बयानबाजी करने से कन्हैया ने किया इनकार
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने किसी भी राजनीति बयानबाजी से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि युवाओं के पलायन को रोकने और उनके लिए रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए संघर्ष करने निकले हैं।
इससे पूर्व मुजफ्फरपुर में उनकी पदयात्रा के पहुंचने के बाद जीरो माइल चौक से लेकर तिलक मैदान तक विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। अखाड़ाघाट रोड में उन्हें क्रेन से माला पहनाया गया।
पदयात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल हुई युवा सेना
- बिहार युवा सेना ने 22 मार्च को मुजफ्फरपुर में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पलायन रोको, रोजगार दो पदयात्रा का स्वागत किया।
- संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने शुक्रवार को औराई बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पहले ही यह जानकारी दी थी।
- जिसमें कहा गया कि औराई और कटरा से सैकड़ों लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे और कन्हैया कुमार का अभिनंदन पुरानी जीरोमाइल चौक पर करेंगे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।