Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क पर मचाया बवाल
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में बुधवार की रात बदमाशों ने कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। इस दौरान उग्र लोगों द्वारा कथित आरोपित के दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गए है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेखौफ बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में बुधवार की रात कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी। उस समय कारोबारी दुकान बंद कर घर जाने के लिए स्कूटी पर बैठ रहे थे।
घात लगाए बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी
इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। तब तक बदमाश भाग निकले थे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मझौलिया खेतल इलाके के कथित आरोपित पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद उर्फ भुट्टो के घर पर धावा बोल दिया।
इलाके में अफरातफरी मच गई
उग्र लोगों ने उसके घर के बाहर लगी दो कार और एक बाइक में आग लगा दी। तीनों गाड़ियां धू-धू कर जल गई। इस दौरान घर में भी आग लगाने की कोशिश की गई।
इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। इसके बाद लोग शव के साथ हाइवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उग्र लोग शांत नहीं हुए। इस दौरान लोगों के आक्रोश का पुलिस को सामना करना पड़ा।
आक्रोशित लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई
आक्रोशित लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, एसडीपीओ नगर टू बिनीता सिन्हा, एसडीपीओ नगर वन सुरेश कुमार के साथ अहियापुर, सदर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
एसएसपी ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। तब जाम समाप्त हुआ। एसएसपी ने कहा कि दो दिनों पूर्व आरोपित व कारोबारी के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। आरोपित ने गोली मार देने की धमकी दी थी। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है।
सूचना संग्रह कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि मो. गुलाब का मझौलिया एनएच किनारे कबाड़ का दुकान है। वह बुधवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए जैसे ही स्कूटी पर बैठे।
विवाद में गई जान
घात लगाए बदमाशों ने पीछे से आकर उनके सिर में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह दो बच्चों के पिता थे। बताया गया कि मझौलिया खेतल इलाके में पूर्व से ही आरोपित से उनका विवाद चल रहा था।
गुलाब के स्वजन का कहना है कि आरोपित पूर्व से जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस पर पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी। फिर भी पुलिस ने सुरक्षा नहीं मिला। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्वजन में चीत्कार मच गया।
आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
स्वजन मृतक के शव को एनएच पर रखकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान हाइवे से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया।
इससे हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।