Move to Jagran APP

बिहार एनडीए में सियासी तूफान, जदयू नेता का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नीतीश संभालें पीएम की कुर्सी

मुजफ्फरपुर से एक जदयू नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उसे पूरी तरह से फेल करार दिया है। देश की स्थिति को अराजक करार देते हुए इसकी तुलना 1974-75 के समय से कर डाली। उन्होंने सीएम नीतीश काे पीएम की कुर्सी संभालने तक की सलाह दे डाली है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 08:10 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 11:41 AM (IST)
बिहार एनडीए में सियासी तूफान, जदयू नेता का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नीतीश संभालें पीएम की कुर्सी
देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बात पर जदयू और बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही सूबे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले महारानी (maharani)वेब सीरीज और गूंगी गुड़िया (gungi gudiya of bihar politics)को लेकर माहौल तल्ख हुआ और अब बयानबाजी का दौर आरंभ हो गया है। पक्ष और विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के दल भी आपस में गुत्थम-गुत्था हो रहे हैं। बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय (tunna pandey) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बता रहे हैं तो उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha)भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से ही सवाल पूछ रहे हैं। यह सब अभी चल ही रहा था कि मुजफ्फरपुर के जदयू (JDU) नेता महेश्वर प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिया। महंगाई के लिए पीएम मोदी (PM Modi)की कार्यशैली को दोषी ठहराया। कोरोना की दूसरी लहर में फेल हो चुकी चिकित्सा व्यवस्था के लिए अप्रत्यक्ष तौर उन्हें ही जिम्मेदार करार दिया। इतना ही नहीं देश की वर्तमान स्थिति को अराजक करार देते हुए इसकी तुलना 1974-75 के समय से कर डाली। वे यहीं पर नहीं रुके। सीएम नीतीश कुमार काे पीएम की कुर्सी संभालने तक की सलाह दे डाली है।

loksabha election banner

 यह भी पढ़ें : दरभंगा में युवती के बीमार पिता की मदद के नाम पर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, जानिए पूरा मामला

इस पर फिर से राजनीति तेज होेने की आशंका है। क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) लगातार सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर अक्षम होने का आरोप लगाते आ रहे हैं। हम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (jitan ram manjhi) और वीआइपी नेता मुकेश सहनी (mukesh sahani)भी एनडीए (NDA)की अपनी सरकार को अपने बयानों से असहज करते रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बात पर जदयू और बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।

यह भी पढ़ें : Indigo Darbhanga Flight: खुशखबरी, इंडिगो भी शुरू करने जा रही अपनी फ्लाइट, बुकिंग चालू

 वरिष्ठ जदयू नेता गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने अहियापुर स्थित अपने आवास पर संपूर्ण क्रांति दिवस पर कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ा है, महंगाई चरम पर है। शिक्षा और चिकित्सा का पूर्णरूपेण व्यवसायीकरण हो चुका है। सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों बेचा जा रहा है। डीजल - पेट्रोल एवं अन्य आवश्यक सामान ऐतिहासिक रूप से महंगी हो चुकी है। कोरोना महामारी के कारण देश में कोलाहल मचा हुआ है। जो अराजक स्थिति देश 1974 - 75 में थी वही स्थिति आज पुन: देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर जोखिम उठाने के लिए तैयार हों तो देश की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा कर देश की सर्वोच्च सत्ता उनके हाथों में सौंप सकती है। बैठक की अध्यक्षता लालबाबू सहनी की । यहां वीरेंद्र कुमार राय, रामनरेश सिंह, शिवनाथ पासवान, नंदलाल यादव, जय प्रकाश यादव, रामनरेश साह, प्रभात किरण, सतीश कुमार सिंह, जवाहर लाल हाथी, बीरेंद्र यादव, शंभू सहनी, मो शौकत, पप्पू कुशवाहा, सत्य प्रकाश, गुड्डू मिश्र, कैप्टन यदुनंदन राय ने विचार रखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.