Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर सीट से JDU ने खींचा हाथ! Nitish Kumar के मंत्री बोले- हम नहीं कर रहे विचार; सीट शेयरिंग पर दिया क्लियर जवाब

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 08:53 PM (IST)

    नीतीश कुमार के मंत्री मदन सहनी ने साफ कर दिया है कि जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ एक से दो सीट जहां पर वह दूसरे नम्बर पर रही उसपर भी दावेदारी होगी। हालांकि मंत्री ने मुजफ्फरपुर सीट से जदयू के पीछे हटने की संभावना को तूल दे दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि जदयू मुजफ्फरपुर सीट के लिए विचार नहीं कर रही है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर सीट से JDU ने खींचा हाथ! Nitish Kumar के मंत्री बोले- हम नहीं कर रहे विचार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। जदयू की भाजपा के एनडीए गठबंधन में जाने की बात अफवाह है। भाजपा बेवजह एनडीए में आने की बात को हवा दे रही है।उन्होंने कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर राजकीय अतिथिशाला में जदयू कार्यकर्ता संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहां व मंच संचालन देवेन्द्र सहनी ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में दावा किया गया कि यहां से 20 हजार कार्यकर्ता पटना प्रस्थान करेंगे। मंत्री ने एक खास बातचीत में कहा कि लोकसभा को लेकर इस माह के अंत तक सीट शेयरिंग का काम पूरा हो जाएगा। वैसे सारी अंदरूनी तैयारी पूरी है। उन्होंने बताया कि जदयू अपनी जीती हुई सभी 16 सीट पर लड़ेगी। इसके साथ एक से दो सीट, जहां पर वह दूसरे नम्बर पर रही, उसपर भी दावेदारी होगी।

    मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के बारे में कहा कि यहां की सीट के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। जहां पर जीते हुए हैं, वह जदयू की प्राथकिमता में शामिल है।

    'जदयू से अलग होने के बाद भाजपा पड़ रही कमजोर'

    मंत्री सहनी ने कहा कि जबसे भाजपा जदयू से अलग हुई, वह कमजोर पड़ रही है। जदयू को साथ लाने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बेचैन है। एक तरह से पलक- पांवड़े बिछाए हुए है, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला कर लिया उसके साथ जदयू कार्यकर्ता व बिहार की जनता एकजुट है। बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है।

    बैठक में यह रहे शामिल

    प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत सहनी, सौरभ कुमार साहेब, महानगर जदयू के कुंदन शांडिल्य, युवा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अनीश कुमार, अमरनाथ चन्द्रवंशी मुख्य रूप से बैठक में शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: तेजस्वी यादव को जदयू के नेता ही दिखा रहे आईना! बोले- अगर आपको मंदिर पसंद नहीं तो...

    ये भी पढ़ें- JDU का क्लियर कट फैसला! 16 से कम सीटों पर नहीं गलेगी I.N.D.I.A के साथ दाल, चौधरी बोले- अब देर की तो...

    comedy show banner
    comedy show banner