JDU का क्लियर कट फैसला! 16 से कम सीटों पर नहीं गलेगी I.N.D.I.A के साथ दाल, चौधरी बोले- अब देर की तो...
बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। विजय चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जदयू के वर्तमान में 16 सांसद हैं और उनकी पार्टी बिना वजह कुछ नहीं बोलती है। उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारों में अब देर करना उचित नहीं है। अगर सीटों के बंटवारे में और देरी की गई तो इससे इंडी गठबंधन को नुकसान होगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। I.N.D.I.A Seat Sharing इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। कई घटक दलों ने सीटों को लेकर अपनी मंशा भी साफ कर दी है। जदयू तो बीते कुछ दिनों से खुलकर बोल रही है कि वह 16 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेंगे। पहले केसी त्यागी ने कहा कि वह समझौते के लिए तैयार नहीं हैं और अब मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे 16 सांसद वर्तमान में हैं और यह कोई अचानक नहीं हुआ है।
मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बात इशारों-इशारों में साफ कर दी कि जदयू 16 सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) बिना वजह कुछ नहीं बोलती है। ना ही कुछ भी अचानक सोचा गया है। सबकुछ पहले ही तय है। मंत्री विजय चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द बात होनी चाहिए।
'हमारा गठबंधन आरजेडी यानी राजद के साथ है'
विजय चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जदयू का गठबंधन आरजेडी के साथ है। वहीं, आरजेडी का कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन है। विजय चौधरी ने कहा कि पिछली बार हम 17 सीटों पर लड़े थे तो 16 अभी हम लोगों के वर्तमान सांसद हैं। इसमें कहां कोई नई बात है। ना ही कोई बात अचानक की गई है। ये तो पांच साल पुरानी बात है।
'सीटों के बंटवारे में देरी उचित नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "उसके पहले हम लोग एनडीए में थे... तब राजद का कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन था। वो लोग साथ में आए हैं।" विजय चौधरी ने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारों में अब देर करना उचित नहीं है। अगर सीटों के बंटवारे में और देरी की गई तो इससे इंडी गठबंधन को नुकसान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।