Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में जदयू को एक और झटका, चुनाव से ठीक पहले बड़े नेता ने छोड़ दिया साथ

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:58 PM (IST)

    Bihar Politics In Hindi बिहार में जदयू को बड़ा झटका लगा है। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अफरीदी रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पार्टी नेताओं के विरोध में नारेबाजी भी की।

    Hero Image
    जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव का इस्तीफा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अफरीदी रहमान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अफरीदी ने कहा कि वक्फ अध्यादेश के खिलाफ वह पार्टी को छोड़ रहे हैं।

    उन्होंने अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पार्टी नेताओं के विरोध में नारेबाजी भी की।

    जदयू में किसी पद पर नहीं हैं डॉ. कासिम अंसारी

    उधर, वक्फ बोर्ड 2024 विधेयक को लेकर नाराज चल रहे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला प्रवक्ता डा. कासीम अंसारी के द्वारा सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है।

    चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश पटेल ने कहा कि 15 अक्टूबर 2023 को जिला प्रवक्ता बनाया गया था लेकिन पार्टी के प्रति उनका गतिविधि सही नहीं रहने के कारण उन्हें 10 मई 2024 को पद से हटा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चले कि डा. कासीम ने अपना इस्तीफा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को लिखे जाने के बाद ज्यादा चर्चा में आ गए।

    कासिम अंसारी ढाका विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना किस्मत अजमाया था। ढाका विधानसभा सीट के 321111 मतदाताओं में से कुल 499 वोटरों ने इनके पक्ष में मतदान किया था।

    इधर प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने कहा कि प्रखंड स्तर की कमेटी द्वारा उन्हें प्राथमिक सदस्य भी नहीं बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    बेलहर में दो करोड़ की लागत से हो रहा लाइब्रेरी का निर्माण, संवरेगा छात्रों का भविष्य

    लड़की-लड़का की लव स्टोरी सुन पिघला गांव वालों का दिल, कहा- जा जी ले अपनी जिंदगी