Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बेलहर में दो करोड़ की लागत से हो रहा लाइब्रेरी का निर्माण, संवरेगा छात्रों का भविष्य

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:24 PM (IST)

    बांका जिले के बेलहर में डीएम अंशुल कुमार ने सुगम्य योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक मदद देने और दिव्यांगों की सहायता करना है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डीएम के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही बेलहर में दो करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है।

    Hero Image
    बेलहर में DM ने की सुगम्य योजना की शुरुआत

    संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। डुमरिया पंचायत के बछौर गांव में शनिवार को डीएम अंशुल कुमार ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए सुगम्य योजना का शुभारंभ किया। कर्मस्थल का भी उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग के सहायक निदेशक सह ग्रामीण आनंद शेखर झा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार रुपये का चेक दिया

    आनंद शेखर झा के द्वारा 50 हजार रूपये की राशि चेक के माध्यम से ग्रामीणों को देकर योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वहीं छात्र राजेश झा के पुत्र सत्यम कुमार, छात्रा ऋतिका कुमारी, स्नेहा कुमारी सहित पांच को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए सहयोग राशि दी गई।

    मातृशक्ति महिला डोली कुमारी को भी सहयोग राशि प्रदान की गई। योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुगमता के साथ अस्पताल पहुंचाने, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना आदि है।दिव्यांगों की मदद के लिए भी योजना संचालित होगा।

    डीएम अंशुल कुमार को किया जाएगा सम्मानित

    नीति आयोग के सहायक निदेशक ने बताया कि जिले के आसाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए डीएम अंशुल कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की योजना बन रही है। जल्द ही डीएम सम्मानित होंगे। बाबरचक गांव का निर्माण कर डीएम देश के मानसपटल पर छा गए हैं।

    सुगम्य योजना का मिलेगा बेहतर लाभ

    2047 तक विकसित बिहार का भी मॉडल तैयार हो रहा है। सुगम्य योजना से ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिलेगा। गांव में पीएम सौरघर योजना निर्माण का मांग सहायक निदेशक ने किया।

    डीएम ने कहा कि ग्रामीणों का पहल सराहनीय है। सड़क निर्माण के बाद भी साहबगंज बाजार में नाली का गंदा पानी बहना चिंता का विषय है, जिससे सड़क पर गंदगी फैलती है।

    बेलहर में दो करोड़ का लागत से होगा पुस्तकालय का निर्माण

    दो करोड़ रूपये की लागत से बेलहर में आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है, जिसका बड़ा लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा। पुस्तकालय का पहला निर्माण बांका के आरएमके में कराया गया था। जहां से ज्ञान हासिल कर महज दो साल में बड़ी संख्या में छात्रों ने बीपीएससी आदि की परीक्षा में अपना परचम लहराया है।

    कटोरिया में डिग्री कालेज की स्थापना हो रही है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब दूर नहीं जाना होगा। गंगा का जल बदुआ डैम पहुंचने से सिंचाई के साथ साथ जलस्तर में भी इजाफा होगा, जिससे पेयजल संकट दूर होगा।

    देवघर-अजगैवीनाथ धाम सुल्तानगंज मुख्यमार्ग के चौडीकरण होने से आवागमन का साधन सुगम होगा। सभी कार्य जिला के अथक प्रयास से संभव हो रहा है।

    मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी बबन कुमार, सीओ शशिकांत शुक्ला, बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, चांदन प्रमुख रबिश यादव, मुखिया सोनी देवी, लोजपा के प्रदेश नेता रविंद्र पासवान, बरिष्ठ ग्रामीण नारायण झा आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के युवाओं की खटाखट लगेगी नौकरी! नए सत्र से शुरू होंगे जॉब ओरिएंटेड कोर्स

    Samastipur News: समस्तीपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, खुलेंगे 17 शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर