Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: सोनपुर रेलमंडल के कुछ स्टेशनों को समस्तीपुर में शामिल करने के बाद कई कर्मचारी टेंशन में, यह है वजह

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    Indian Railways मुजफ्फरपुर में सोनपुर रेलमंडल के स्टेशनों को समस्तीपुर में शामिल करने से रेल कर्मचारियों में चिंता है खासकर टीएनसी पद वालों को। समस्तीपुर में यह पद नहीं है इसलिए कर्मचारियों को विकल्प दिए गए हैं। सोनपुर के कुछ पद समस्तीपुर में नहीं हैं जिससे कर्मचारियों को दूसरे विभागों में भेजने की तैयारी है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Indian Railways: सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर सहित अन्य कई स्टेशनों के समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल होने से कई रेलकर्मियों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है। इनमें सबसे अधिक टीएनसी (ट्रेन नंबरिंग क्लर्क) को परेशानी है। यह इसलिए कि समस्तीपुर रेल मंडल में यह पद है ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दोनों रेल मंडलों से आप्शन मांगा है, जिन्हें जिस मंडल में जाना हो स्वेच्छा से जा सकते हैं। सोनपुर रेलमंडल में कुछ ऐसे पोस्ट पूर्व में क्रिएट किए गए हैं, जिसका पोस्ट समस्तीपुर रेलमंडल में हैं ही नहीं। उन्हें दूसरे विभाग में लगाने की तैयारी चल रही है। इसमें टीएनसी भी शामिल है।

    बता दें कि मुजफ्फरपुर, रामदयालु में टीएनसी विभाग बनाया गया था। वह विभाग समस्तीपुर में है ही नहीं। इसको लेकर ऐसे रेल कर्मी समझ नहीं पा रहे कि किस मंडल में जांए। फिर भी तीन आप्शन दिया गया है। उसे अधिकारियों को भेज दिया है।

    एक सितंबर को मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर रेलमंडल के हवाले हो जाएगा। इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों की हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को समस्तीपुर मंडल से दो अधिकारियों की एक टीम मुजफ्फरपुर का जायजा लिया। मंडल से आई टीम ने जंक्शन के सभी महत्वपूर्ण विभागों का जायजा लिया। वर्तमान व्यवस्था देखा। उसके बाद चले गए।