Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Train Delayed: नाम स्पेशल, मगर सर्विस घटिया... 32 से 48 घंटे की देरी से चल रहीं ट्रेनें; ऐसा है हाल

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:31 PM (IST)

    स्पेशल ट्रेनें 32 से 48 घंटे देर से अपने निर्धारित स्टेशनों पर पहुंच रहीं हैं। इससे यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है। यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि प ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नाम स्पेशल, मगर सर्विस घटिया। स्पेशल ट्रेनों का कुछ यही हाल है। सामान्य ट्रेनों की तुलना में डेढ़ गुना तक अधिक ट्रेन का भाड़ा तो है, मगर यह 32 से 48 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों में आक्रोश है। यह सिलसिला पिछले साल से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा नहीं कि इन ट्रेनों के चलने व पहुंचने का कोई समय निर्धारित नहीं। सबकुछ है, लेकिन इसके परिचालन को लेकर विभाग गंभीर नहीं है और न रेल के वरीय अधिकारी।

    स्थिति यह है कि एक स्टेशन आने में इस ट्रेन को 10 मिनट की जगह दो घंटे तक का समय लग रहा है। यहां तक कि आउटर पर एक-एक घंटे तक ट्रेन को रोक दिया जाता है।

    बुधवार को रात साढ़े 11 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक आने में चार घंटे का समय लगा। वह भी तब जब इस बीच में उक्त ट्रेन का कोई ठहराव नहीं है। करीब-करीब सभी स्टेशनों पर इसे रोका गया। भगवानपुर में काफी देर रोक दिया गया।

    फिर, गोरौल में उसके बाद रामदयालु में लाकर करीब दो घंटे रोक दिया। यह भी नहीं बताया गया कि ट्रेन को रामदयालु से मुजफ्फरपुर आने में कितनी देरी लगेगी। इस ट्रेन से आ रहे यात्री इतने परेशान हो गए। जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म फुल होने से आउटर पर भी आधा घंटा इसे रोकना पड़ा।

    दिनदहाड़े यात्रियों का मोबाइल डंडा मारकर छीन लिया जाता है

    माड़ीपुर के तरफ का आउट रात के अंधेरे में कितना खतरनाक है, यह सभी रेल अधिकारियों को पता है। वहां दिनदहाड़े यात्रियों का मोबाइल डंडा मारकर छीन लिया जाता है। ऐसे में वहां रात में आधा घंटे तक ट्रेन रोक दी गई। इसकी शिकायत मुजफ्फरपुर जंक्शन की शिकायत पुस्तिका में कई यात्रियों ने की है।

    कुछ यात्रियों ने इस लापरवाही को लेकर कोर्ट जाने की बात कही है। इसके पहले भी सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को रामदयालु से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक लगे थे।

    उस वक्त भी दैनिक जागरण में यात्रियों की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। सही तरीके से मानीटरिंग नहीं होने से यात्री समस्या से जूझ रहे हैं।

    इन कारण मुजफ्फरपुर जंक्शन आने में हुई देरी

    स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि बुधवार को रात में पांच नंबर प्लेटफार्म पर मालगाड़ी लगी थी। चार पर जनसेवा खड़ी थी। तीन नंबर पीएफ पर मंडवाडीह एक्सप्रेस लगी थी।

    दो नंबर पीएफ से बाघ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू स्पेशल ट्रेन, अंबाला-बरौनी स्पेशल ट्रेन को गुजारा गया। उसके बाद स्टेशन खाली मिला जब ट्रेन को प्लेटफार्म पर लिया गया।

    प्लेटफार्म खाली नहीं रहने पर रामदयालु स्टेशन पर ही ट्रेन रोकने का आदेश दिया गया है। विलंब से ट्रेन आने की उद्घोषणा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पूछताछ प्रणाली के माध्यम से कराकर यात्रियों को जानकारी दी जाती है।-विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर रेलमंडल

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..., 1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का पुराने नंबरों से होगा परिचालन

    Bihar to Delhi Train: बिहार से दिल्ली के लिए 3 और ट्रेनों का परिचालन, ... इन 4 स्टेशनों से खुलेंगी गाड़ियां