मुजफ्फरपुर में मोतीपुर नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने झाड़ू, बाल्टी के साथ किया प्रदर्शन
सेवा स्थायी करने और निर्धारित दर पर मजदूरी की लंबित राशि के भुगतान की माग को लेकर शुक्रवार को मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने झाड़ू और बाल्टी के साथ बाजार में घूम- घुम कर प्रदर्शन किया।

मुजफ्फरपुर। सेवा स्थायी करने और निर्धारित दर पर मजदूरी की लंबित राशि के भुगतान की माग को लेकर शुक्रवार को मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने झाड़ू और बाल्टी के साथ बाजार में घूम- घुम कर प्रदर्शन किया। अपनी मागो को लेकर मजदूरों ने जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय और जान-माल, परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मोतीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में कहा है कि नगर परिषद में स्थायी और अस्थायी तौर पर 26 सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है जिनपर बाजार और क्षेत्र के अन्य हिस्सों के साफ सफाई का जिम्मा है। जिनको 207 रुपया प्रतिदिन के दर से भुगतान किया जाता है।नियमानुसार देय कोई अन्य सुविधा नहीं दी जाती है
। कोरोना काल के 15 दिनों का भुगतान भी काट लिया गया। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद प्रबंधन उनका लगातार शोषण कर रहा है। नगर परिषद ने सफाई के लिए एन जी ओ को कार्य सौंपा है। मजदूरों का आरोप है कि जो एन जी ओ नगर परिषद की सफाई के लिए कागज पर काम कर रहा है। वह एक वार्ड पार्षद के पति के नाम पर निबंधित है। सफाई के नाम पर पैसों का बंदरबाट हो रहा है।
इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक विजय सिंह गौतम ने कहा कि मजदूर कम समय कार्य कर पूरे दिन की मजदूरी मागते हैं। दूसरे मजदूर को भी काम करने नहीं दे रहे। शनिवार को वार्ता के लिए मजदूरों को बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।