Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पश्चिम चंपारण के बगहा में युवकों ने उठाई कुदाल व कर दी नाले की सफाई

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 09:41 AM (IST)

    पतिलार पंचायत के कारखाना टोला गांव के वार्ड नंबर 13 व 14 में बनी नाली का पानी मुख्य सड़क रिसाव कर रहा था। जिससे सड़क पर गंदे पानी से दुर्गंध आने लगी।लोग ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    युवाओं ने कुदाल उठाई व नाले की सफाई कर दी। फोटो: जागरण

    पश्चिम चंपारण, जासं। जब जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया तो युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कुदाल उठाई और नाले की सफाई कर डाली। युवाओं की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। पतिलार पंचायत के कारखाना टोला गांव के वार्ड नंबर 13 व 14 में बनी नाली का पानी मुख्य सड़क रिसाव कर रहा था। जिससे सड़क पर गंदे पानी से दुर्गंध आने लगी।लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी। 

    वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्या इंदु देवी के पति हरेंद्र यादव ने आश्वासन दिया था कि नाली की सफाई व मरम्मत कराएंगे। परंतु उनका आश्वासन ठंडे बस्ते में चला गया। परेशान युवकों ने पतिलार के समाज सेवी अभिषेक मिश्र को होली के दिन बहते पानी को दिखाया। यह देख श्री मिश्र ने टोले के युवाओं को प्रेरित किया कि इतना काम तो आप सब अपने श्रमदान से कर सकते हैं। अगले दिन युवाओं ने कुदाल उठाई व नाले की सफाई कर दी। मिश्र ने कहा कि छोटी-छोटी समस्या का समाधान तो श्रमदान से किया जा सकता है। श्रमदान करने वालों में सुनील कुमार यादव, निरंजन यादव, लालबाबू ठाकुर,फेकू पासवान,सुकई पासवान,चंदन कुमार शुक्ल,जितेंद्र कुमार,अमूल कुमार पड़ित आदि शामिल थे। 

    यह भी पढ़ें : Bihar Board 10th result 2021 Date and Time: मैट्रिक का परिणाम जल्द, बोर्ड अध्यक्ष ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

    यह भी पढ़ें : दरभंगा में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, खून से लथपथ बच्ची बेहोश, आरोपित का लात-जूतों से 'स्वागत'

    यह भी पढ़ें : Muzaffarpur News: सहेली का पति बना ' फ्रेंड ' आहिस्ता-आहिस्ता, अब किसी तरह जान बचाने की लगा रही गुहार