Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: वंदे भारत से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, हार्न बजने के बाद भूलकर भी न करें ये काम

    By Gopal TiwariEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:38 PM (IST)

    वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को छोड़ने गए लोग गलती से अंदर फंस गए क्योंकि हॉर्न बजते ही स्वचालित गेट बंद हो गए। मुजफ्फरपुर में कई लोग ट्रेन से नहीं उतर पाए और उन्हें अगले स्टेशन तक जाना पड़ा या दूसरी ट्रेन से वापस आना पड़ा। टीटीई ने उन्हें चेतावनी दी कि अनावश्यक रूप से कोच में प्रवेश न करें, क्योंकि गेट बंद होने पर बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। 

    Hero Image

    वंदे भारत से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर। (जागरण)


    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वंदे भारत ट्रेन के अगर किसी सहपाठी या रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे हैं तो ट्रेन के अंदर घुसने का प्रयास नहीं करें। हार्न बजते ही गेट बंद होने पर आप कोच के अंदर ही रह जाएंगे, फिर निर्धारित अगले स्टेशन पर ही ट्रेन रुकने पर उतर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को गोररखपुर से पाटलिपुत्र के वाया नरकटियागंज, मोतिहारी रुट से मुजफ्फरपुर पहुंचने पर कई लोग गेट बंद हो जाने पर ट्रेन से नहीं उतर पाए। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने के बाद फिर उनको सप्तक्रांति एक्सप्रेस या फिर दूसरी ट्रेन से मोतिहारी, बेतिया की तरफ जाना पड़ा।

    हालांकि, पहला दिन होने के कारण टीटीई ने उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि किसी रिश्तेदार या सहपाठी को छोड़ने आएं तो कोच के अंदर अनावश्यक नहीं घुसें।

    मोतिहारी के रहने वाले रविन्द्र कुमार ने बताया कि पटना जाने के लिए वंदे भारत का टिकट लेकर वे अपने रिश्तेदार को छोड़ने आए थे। उनके ट्रेन में घुसने के साथ भूलवश घुस गए। इस बीच पांच मिनट के बाद गाड़ी चलने गई। ट्रेन का गेट बंद हो गया। टीटीई से बात कर सारी बातों की जानकारी दी। मुजफ्फरपुर ट्रेन आने के बाद ट्रेन से उतरे।