Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : रेलवे के समपार फाटकों पर हो रही विशेष व्यवस्था, तैनात होंगे होमगार्ड जवान

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:27 AM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर सहित पूर्व मध्य रेल के सभी समपार फाटकों पर जाम से निपटने के लिए होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। महाप्रबंधक ने सभी रेलमंडल प्रबंधकों से फाटकों की सूची मांगी थी। मुजफ्फरपुर के सात प्रमुख फाटकों पर अधिक भीड़ होती है जहां जवानों की तैनाती की जाएगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के सादपुरा का समपार फाटक। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : पूर्व मध्य रेल (पूमरे) के सोनपुर, समस्तीपुर सहित पांचों रेलमंडल के सभी रेल समपार फाटकों पर जाम से निपटने की विशेष रणनीति बनाई गई है। संरक्षा के दृष्टकोण से सभी समपार फाटकों पर होमगार्ड की तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शिफ्टों में होमगार्ड जवानों की तैनाती

    पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने इसकी तैनाती को लेकर सभी रेलमंडल प्रबंधक और मुख्य सुरक्षा आयुक्त से अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले समपार फाटकों की लिस्ट मांगी थी। इसी लिस्ट के मुताबिक सभी समपार फाटकों पर तीन शिफ्टों में होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी।

    जिला प्रशासन से जवानों की मांग

    गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर, नारायणपुर सहित पूर्व मध्य रेल के सभी प्रमुख 12 रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पड़ने वाले अधिक भीड़ वाले समपार फाटकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। जिला प्रशासन से इसको लेकर होमगार्ड जवानों की मांग की जाएगी। होमगार्डों के लिए सूची सभी रेलमंडल प्रबंधक और मुख्य सुरक्षा आयुक्त को आरपीएफ इंस्पेक्टर की ओर से उपलब्ध करा दी गई है।

    सूची मिलने के बाद इसी सूची के आधार पर जवानों की तैनाती होगी। एक समपार फाटक पर तीनों शिफ्ट में कम से कम दो जवानों की तैनाती के हिसाब से छह जवान उपलब्ध कराने को कहा है।

    सात रेल फाटकों पर लगती सबसे अधिक जाम

    मुजफ्फरपुर सहित सोनपुर रेल मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों में नारायणपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बछवाड़ा, बरौनी, गड़हरा, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, थाना बीहपुर, नवगछिया शामिल हैं। इन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कम से कम चार ऐसे रेल फाटक हैं, जहां सबसे अधिक जाम की समस्या रहती है।

    मुजफ्फरपुर में सातदपुरा, शेरपुर, नारायणपुर, गोबरसही, ब्रह्मपुरा, खबड़ा, रामदयालु रेल फाटकों पर अधिक भीड़ होती है। भीड़ से निपटने के लिए इन सभी जगहों पर होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी। रेल फाटकों पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इससे परिचालन में भी बाधा आती होती है।

    तीन कैटेगरी में बांटे गए रेल फाटक

    समपार फाटकों को ए, बी, सी, तीन श्रेणियों में बांटा गया है। ए-स्पेशल समपार फाटक, बी-उससे कम भीड़ वाली तथा सी-सबसे कम आवागमन वाली फाटक को भी शामिल हैं। सबसे भीड़ वाली फाटक पर कम से कम तीन शिफ्टों में छह से 12 जवानों की तैनाती, बी-में चार जवान से भी कम चल जाएगा तथा सी में तीन से भी कम हो जाएगा। शनिवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त इसकी गहन समीक्षा करेंगे और आरपीएफ इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश देंगे।

    ट्रेनों का समय पालन कराने के निर्देश

    मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा, ट्रेनों के समय पालन पर विस्तृत रूप से चर्चा की थी। उन्होंने इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की ओर से नन-पीआरएस इन्कम बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बता दें कि रेलवे में आरपीएफ की कमी को देखते हुए होमगार्ड जवानों की मांग बढ़ गई है, ताकि रेल फाटकों पर सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।