Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया

    By Jagran NewsEdited By: Ajit kumar
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 10:08 AM (IST)

    छठ के बाद होने वाली भीड़ से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन ने सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने के लिए टेंट कुर्सी आदि का इंतजाम करने का निर्देश द ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    रेलवे सुरक्षा बलों को सीसी कैमरे से निगरानी करने को कहा गया है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। छठ महापर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा दयानंद ने मुजफ्फरपुर और नारायणपुर स्टेशन का जायजा लिया। छठ के बाद होने वाली भीड़ से निपटने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने के लिए टेंट, कुर्सी आदि का इंतजाम करने को कहा। मौके पर सोनपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम प्रसन्ना कात्यायन, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सोनपुर मंडल में इसकी मानीटरिंग के लिए सात दिनों के लिए 27 नोडल अधिकारियों की टीम प्रतिनियुक्त की गई है।

    प्रवेश/निकास द्वार खोलने के निर्देश

    सीनियर डीसीएम ने कहा कि मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व नौगछिया स्टेशनों पर भीड़ की आशंका को देखते हुए पर्याप्त संख्या में प्रवेश/निकास द्वार खोलने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है। ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड/कोच इंडीकेशन बोर्ड का समुचित प्रदर्शन भी सुनिश्चित किया गया है।

    कैमरे की नजर से नियंत्रण

    असामाजिक तत्वों व भीड़ नियंत्रण पर काबू के लिए यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा 24 घंटे गहन निगरानी की जा रही है। मे आई हेल्प यू सहायता बूथ के अलावा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके साथ ही चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं। अंतिम क्षणों में किसी गाड़ी का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा। टिकट दलालों पर अंकुश के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसी कैमरे लगाए गए हैं।