Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब हो गए हेडमास्टर, इस तरह से पकड़ी गई चालाकी; अब बढ़ी मुश्किल

    बिहार में शिक्षकों की लापरवाही के आए दिन नए उदाहरण सामने आते हैं। मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल में प्रभारी एचएम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद बिना सूचना के गायब हो गए। डीईओ के निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं जिसमें छात्रों को रसीद न देना और बेंच-डेस्क का दुरुपयोग शामिल है। एचएम हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    By Prashant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 07 May 2025 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों में प्रभारी एचएम अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क आन ड्यूटी दर्शाकर बगैर सूचना ही स्कूल से गायब हो रहे हैं।

    डीइओ अजय कुमार सिंह ने जब गायघाट के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय जारंग के निरीक्षण किया तो प्रभारी प्रधानाध्यापक हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब मिले।

    उपस्थित शिक्षकों ने उन्हें यह जानकारी दी कि वे बगैर सूचना अनुपस्थित हैं। विद्यालय के निरीक्षण में न तो शिक्षक वर्ग संचालन करते दिखे और न ही वहां पठन-पाठन का माहौल दिखा।

    मौजूदा सत्र में अब तक विद्यालय में नौंवी में कुल 261 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली रसीद निर्गत नहीं है।

    वर्ष 2025 में दसवीं के छात्र-छात्राओं से शुल्क में ली गई राशि की रसीद पर मदवार राशि का उल्लेख नहीं पाया गया। वर्ग दशम् के छात्र आयुष कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार, कृष्ण कुमार व लगभग 20 छात्र से संबंधित रसीद की प्रति रसीद बुक में ही पाया गया। छात्र-छात्रा को हस्तगत नहीं कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीइओ ने विद्यालीय वित्तीय कार्य विधिवत संचालित नहीं किए जाने और अनियमितता के साथ-साथ राशि गबन की संभावना जताई है। विद्यालय में वर्ग संचालन तालिका उपलब्ध नहीं पाया गया।

    बरामदे में मिला रखा मिला बेंच-डेस्क

    विद्यालय में 680 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन निरीक्षण में भौतिक रूप से केवल 158 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए। विद्यालय के बरामदे में लगभग 50 बेंच- डेस्क रखा पाया गया, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

    उत्तरी भाग में साइकिल स्टैण्ड में 100 बेंच डेस्क रखा मिला। इसे डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए विद्यालय कोष का अपव्यय माना है।

    निरीक्षण में 12वीं विज्ञान की छात्रा खुशी कुमारी, शिखा कुमारी, पूजा कुमारी, राधिका कुमारी ने बताया कि विद्यालय शुल्क जमा कराया जाता है तो शुल्क की रसीद हस्तगत नहीं कराया जाता है।

    एचएम के स्तर से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित किया जाता है। इस आधार पर डीइओ ने एचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के EPF को लेकर ताजा अपडेट, ACS के पास भी पहुंची चिट्ठी