Government Jobs: अनुकंपा पर नियुक्ति के बाद कहां पर होगी Posting, विभाग ने जारी की गाइडलाइन
Government Jobs माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अनुकंपा नियुक्ति के बाद पदस्थापन के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। मृतक कर्मचारी के विद्यालय में पद खाली न होने पर उसी पंचायत या प्रखंड के विद्यालय में पदस्थापन होगा। दिव्यांग महिला और अधिक आयु वालों को प्राथमिकता मिलेगी। 14 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Government Jobs:अनुकंपा नियुक्ति के बाद पदस्थापन में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। विभाग ने पदस्थापना के लिए मापदंड तय किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश में कहा कि किसी के पिता, मां, पति, पत्नी की जिस उच्च विद्यालय में सेवाकाल में मृत्यु हुई थे उसी विद्यालय में लिपिक, परिचारी के पद रिक्त हों तो उसके आश्रित की अनुकंपा पर नियुक्ति वहीं की जाएगी।
यह आदेश विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने राज्यभर में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है। इसका उद्देश्य पदस्थापन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है। यदि मृत शिक्षक के विद्यालय में रिक्त पद उपलब्ध नहीं हैं तो पदस्थापन उस पंचायत के किसी अन्य उच्च माध्यमिक विद्यालय में की जाएगी, जिस पंचायत में कर्मचारी का विद्यालय स्थित था।
यदि पंचायत में भी कोई रिक्त पद नहीं है तो आश्रित को संबंधित प्रखंड या नगर निकाय में और यदि वहां भी न हो तो अनुमंडल स्थित किसी भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर पदस्थापित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा कि यदि किसी विद्यालय में एक से अधिक योग्य उम्मीदवार हैं तो पदस्थापन की प्रक्रिया में दिव्यांग, महिला व अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
पदस्थापन में किसी तरह का मामला आने पर उसे जिला स्तरीय अनुकंपा समिति में रखा जाएगा। विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अनुकंपा पर बहाल होने वाले लिपिक व परिचारी को नियुक्ति पत्र 14 अगस्त को देना है। बहाली को लेकर जिला स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय टीम आवेदन व कागजात को जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।