रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: समस्तीपुर होकर चलेगी दरभंगा-शालीमार तथा टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन
Samastipur News होली के अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन कुछ स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।अभी बाहर से आने वाली अधिकतर ट्रेनों सीट नहीं है ।

समस्तीपुर,जासं। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी। शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए तथा टाटा से छपरा के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।
शालीमार-दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल
ट्रेन संख्या 02827 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल सुपरफास्ट 16 मार्च को शालीमार से दोपहर 3:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:00 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट 17 मार्च को दरभंगा से रात्रि 9:05 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 3:15 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल संतरागाछी, खडग़पुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
समस्तीपुर होकर चलेगी टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को टाटा से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन दोपहर 02:05 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट 20 मार्च को छपरा से रात्रि में 12.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन संध्या 04.00 बजे टाटा पहुंचेगी। यह स्पेशल पुरुलिया, जायचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
रेल मंडल में दो महिला समेत पांच को मिला नियुक्ति पत्र
समस्तीपुर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में अनुकंपा नियुक्ति कैंप का आयोजन किया गया। इसमें दो महिला सहित कुल पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति व प्रशिक्षण पत्र दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देश पर मंडल में अनुकंपा नियुक्ति के दावों के त्वरित निष्पादन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश ङ्क्षसह ने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें कार्मिक विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर लीला देवी, लोको शेड विभाग में हेल्पर पद पर सुमन संगम, परिचालन विभाग में प्वाइंट््स मैन बी के पद पर मो. फैसल व चंदन कुमार और कार्मिक विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर गौतम कुमार को नियुक्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।