West Champaran News : पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ने वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। अपने दो दिचसीय निरीक्षण के पहले दिन उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पश्चिम चंपारण (बगहा), जागरण संवाददाता। पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक(जीएम) ललित चंद्र त्रिवेदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उन्होंने वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
विशेष सैलून से पहुंचे जीएम :
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह करीब आठ बजे पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। उनके यहां पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक पीएन पांडेय ने गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक स्वागत किया।
स्टेशन परिसर और इससे सटे क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण :
वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जीएम ने अधिकारियों संग रेलवे स्टेशन और इससे सटे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में वे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने उनके दिशा निर्देशों के मुताबिक काम करने की हामी भरी।
जंगली जानवरों के लिए बने अंडरपास का करेंगे निरीक्षण :
अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को जीएम सुबह वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के समीप गेट संख्या 62 पर जंगली जानवरों के लिए बने अंडरपास का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वे रेलवे स्टेशन पर नव निॢमत रेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। साथ ही दोहरीकरण के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण करने की उनकी योजना है। उनके इस निरीक्षण के दौरान सभी स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के किए गए थे पुख्ता इंतजाम :
जीएम के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार तिवारी, एसआइ गोविंद सिंह आरपीएफ जवानों के साथ मुस्तैद दिखे। वहीं जीएम के निरीक्षण के मौके पर समस्तीपुर डीआरएम अशोक माहेश्वरी, एडीईएन अखिलेश्वर मिश्र, एसडीजीएम सुजीत कुमार मिश्र, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक तरुण कुमार शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर महिमा शुक्ला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।