Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के नर्सिंग संस्थान में फूड प्वाइजनिंग से छात्रों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा इलाज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:27 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में फूड प्वाइजनिंग से दर्जनभर छात्र बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत की है और संस्थान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्राचार्य ने छात्रों के ठीक होने और जल्द छुट्टी मिलने की बात कही है। संस्थान में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

    Hero Image
    अस्पताल में स्टूडेंट का चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कुढ़नी। दून इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंस फकुली ढोढ़ी रतन में बीते शनिवार की रात फूड प्वाइजनिंग से लगभग दर्जनभर छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। सभी छात्रों को बेहोशी की हालत में तुर्की के मनरिया स्थित आरडीजेएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां छात्रों का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोश होने वालों में बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर नर्सिंग की छात्रा समीक्षा सिंह, चुलबुल कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, महारानी कुमारी, गुड्डू कुमार, आयुष कुमार, किशन कुमार, राजू कुमार, विशाल कुमार, नीतन कुमार, छात्र जीएनएम रूपम कुमारी, राजू कुमार समेत अन्य हैं।

    पूछताछ में छात्रों ने बताया कि बीती रात्रि में भोजन करने के बाद धीरे-धीरे आधा दर्जन छात्रों को उल्टी-दस्त की शिकायत मिलीं। सूचना मिलते ही इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी को इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराया गया।

    हालांकि, सूचना मिलते ही फकुली पुलिस भी संस्थान पहुंची व जांच-पड़ताल में जुटी रही। छात्रों की शिकायत है कि उनकी थाली में अक्सर कीड़े, मकोड़े मिलते रहते हैं। इसकी शिकायत पर भी संस्थान के मैनेजर कोई एक्शन नहीं लेते हैं।

    लापरवाही से जा सकती है जान

    संस्थान प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि मेस कर्मी की लापरवाही से कभी न कभी किसी की जान जा सकती है। कम पैसों में अनुभवहीन मेस कर्मियों से खाना बनाया जाता है।

    वहीं, प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि उक्त घटना कुछ बच्चों के साथ ही हुई थी। सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सब ठीक-ठाक है। अस्पताल की ओर से सोमवार को सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

    डेढ़ महीने पूर्व भी संस्थान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसमें दो-तीन बच्चे झुलस गए थे। उस समय उक्त घटना से दो-चार घंटे के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज के बच्चों में अफरातफरी मच गई थी। जिस समय भी उक्त घटना को छुपाया गया था। उस समय भी लापरवाही सामने आई थी। जबकि संस्थान के प्रबंधक ने सबकुछ ठीक बताया था। शनिवार की रात की घटना दूहरी है।