Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samastipur Mass Suicide: बिहार के समस्‍तीपुर में फंदे से लटकते मिले परिवार के पांच सदस्‍य, कारण जान स्‍तब्‍ध हो जाएंगे आप

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 01:50 PM (IST)

    Mass Suicide in Bihar समस्‍तीपुर में स्‍तब्‍ध करने वाली एक घटना सामने आयी है। शहर के विद्यापति नगर में फंदे से झूलते मिले एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों के शव मिले हैं। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

    Hero Image
    समस्‍तीपुर में घटना के बाद रोते ब‍िलखते स्‍वजन। फोटो-जागरण

    समस्‍तीपुर, जागरण संवाददाता। Samastipur Mass Suicide: बिहार के समस्‍तीपुर में स्‍पब्‍ध करने वाली बड़ी घटना हुई है। विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के फंदे से लटकते शव मिले हैं। घटना शनिवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। सुबह होने पर जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ जमा हाे गई। जितनी मुंह, उतनी बातें। यह सामूहिक आत्‍महत्‍या है या हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या, या फिर सामूहिक हत्‍या, इसपर से पर्दा तो जांच के बाद ही हटेगा; लेकिन फिलहाल इसके पीछे आर्थिक तंगी व कर्ज को कारण सामूहिक आत्‍महत्‍या माना जा रहा है। परिवार में अब केवल दो शादीशुदा बेटियां ही बची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि मऊ गांव के वार्ड निवासी मनोज झा आटो चलाकर व खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने के क्रम में उन्होंने कई समूहों से ऋण भी लिया था। समय-सीमा के अंदर इसकी अदायगी करने में वे सक्षम नहीं हो पा रहे थे। इस कारण बार-बार उन्हें तकादा भी झेलना पड़ रहा था। साथ ही डांट भी खानी पड़ रही थी।

    पुलिस कई बिंदुओं कर रही तहकीकात

    मृतकों में वार्ड 11 निवासी रविकांत झा के पुत्र मनोज झा (45), मनोज झा की मां सीता देवी (65), मनोज झा के पुत्र सत्यम कुमार (10), शिवम कुमार (07) एवं मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38) शामिल हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी है। एफएसल टीम को यहां बुलाया गया है। दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। एफएसल टीम को बुलाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Samastipur Mass Suicide से याद आया दिल्‍ली का बुराड़ी कांड, सुपौल में भी फंदे से लटके मिले थे परिवार के पांच सदस्‍य

    पिता ने भी दी थी फांसी लगाकर जान

    इसके पूर्व भी मनोज झा के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री की शादी के लिए कर्ज लिए थे। कर्ज चुका नहीं कर पाने की स्थिति में उन्होंने अपनी जान दे दी थी। अभी उनके पुत्र ने भी अपनी बहन की शादी मंदिर में की थी।