Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बियाडा मुजफ्फरपुर व मोतीपुर में पांच नई औद्योगिक यूनिट को मिली मंजूरी, 1022 लोगों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बियाडा की परियोजना अनुमोदन समिति ने 330 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी है जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। बियाडा मुजफ्फरपुर और मोतीपुर में 15 नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी जिससे 1022 लोगों को रोजगार मिलेगा। बेला औद्योगिक क्षेत्र बैग और रेडिमेड गारमेंट निर्माण के हब के रूप में उभर रहा है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की परियोजना अनुमोदन समिति की बैठक में 330 करोड़ 51 लाख रुपये के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। अध्यक्षता प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने की।

    12 औद्योगिक क्षेत्रों में 15 इकाइयों को कुल 41.17 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इनमें से पांच यूनिट की स्थापना बियाडा मुजफ्फरपुर व मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्रों में की जाएगी। बेला-मोतीपुर में जिन इकाइयों को भूमि आवंटित हुई है, उनमें एचपीसीएल रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, वर्धन बिजनेस एसोसिएट प्रालि, ब्लाक ब्रिज, सीएस टूल्स और स्वास्तिक स्टील शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के अनुसार इन परियोजनाओं से राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर 1022 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस वर्ष अब तक बेला में केवल एक नई औद्योगिक इकाई की शुरुआत हुई है।

    बैग व गारमेंट निर्माण में बन रहा हब

    बियाडा के उपमहाप्रबंधक नीरज मिश्रा के अनुसार बेला औद्योगिक क्षेत्र अब बैग व रेडीमेड गारमेंट निर्माण के क्षेत्र में प्रमुख हब के रूप में उभर रहा है। जिले के टेक्सटाइल पार्क में हाल ही में एक नई बैग निर्माण यूनिट शुरू हुई है, जिससे रोजगार के नए अवसर खुले हैं।

    करीब 48 हजार वर्गफीट में फैली इस अत्याधुनिक इकाई में प्रतिवर्ष 8.4 लाख बैग तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इन बैगों का निर्माण जूट, पैराशूट फैब्रिक, कपड़ा व अन्य टिकाऊ सामग्री से किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद तैयार हो रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार इस यूनिट में करीब 3500 सिलाई मशीनें लगाई गई हैं और इसके संचालन से करीब आठ हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। बेला व मोतीपुर में भी नई यूनिट लगाने के लिए उद्यमी बियाडा कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं। सड़क व रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी से निवेशकों की रुचि इन क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है।