Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:15 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मोतीझील स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर 40 लाख से अधिक की नकली एनसीईआरटी की किताबें बरामद की हैं। इस मामले में शंकर पुस्तक भंडार के संचालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है और गोदाम को सील कर दिया गया है। कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित एसएसपी ऑफिस से पीछे वाले गली में गोदाम पर हुई छापेमारी में जब्त किए गए एनसीईआरटी की 40 लाख से अधिक की नकली किताब मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसडीओ पूर्वी के निर्देश पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद बुधवार को गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले में संचालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा और दो लोगों को हिरासत में रखा गया है। इन सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। इसमें शंकर पुस्तक भंडार के संचालक रवि कुमार को आरोपित किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गोदाम को सील कर दिया गया है।
विदित हो कि मंगलवार को कोलकाता से आए एनसीईआरटी की टीम से मिली सूचना के बाद उक्त इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर नकली किताबों की बड़े पैमाने पर बिक्री का भंडाफोड़ किया था।
वहां से भारी मात्रा में नकली एनसीईआरटी की किताबें जब्त की गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित से पता चला कि पटना से किताब को मंगवाया जाता था। इस दिशा में नगर पुलिस पटना के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर छापेमारी के लिए रवाना हो गई है।
जांच में पता चला कि शंकर पुस्तक भंडार से नकली किताबों की बिक्री की जा रही थी। इतना ही नहीं यहां बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड समेत अन्य प्रदेशों में नकली एनसीईआरटी की किताबों की आपूर्ति की जा रही थी।
इससे सरकार को लाखों में राजस्व का नुकसान हो रहा था। पुलिस का कहना है कि जांच की जद में और कई लोग सामने आए है। इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर की जाएगी जब्त
पुलिस का कहना है कि दुकानदार द्वारा गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। इसके बाद गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।