Muzaffarpur News : पति को बाहर बैठाकर ओझा ने सात माह की गर्भवती के साथ किया गंदा काम
Muzaffarpur news शिवहर की रहने वाली गर्भवती महिला के साथ मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना। कई दिनों से चक्कर आने पर ग्रामीणों की सलाह पर रविवार को महिला का पति उसे ओझा के पास ले गया था। सोमवार को स्थिति बिगड़ने के बाद एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur news: जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में शिवहर की एक गर्भवती से झाड़ फूंक के बहाने गलत काम करने का मामला सामने आया है। स्थिति बिगड़ने पर महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि शिवहर जिले की महिला सात महीने की गर्भवती है। पिछले कई दिनों से उसे चक्कर आ रहे थे। पेट में तेज दर्द और हाथ-पैर में तकलीफ महसूस हो रहा था। स्थानीय स्तर पर दवा लेने के बाद भी जब कोई राहत नहीं मिली तो यह बात उसने अपने पति को बताई। ग्रामीणों की सलाह पर पिछले सप्ताह उसका पति उसे मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र स्थित मधेरा गांव में एक ओझा के पास ले गया।
आरोप है कि ओझा ने उसके पति को बसवारी में बैठा दिया। इसके बाद इलाज के बहाने महिला को अपने साथ एक सूनी जगह पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित ओझा ने उसके बच्चे और उसको जान से मारने की धमकी दी।
काफी देर बाद वह महिला को उसके पति के पास उसे लेकर आया और बोला कि दूसरे दिन फिर आना। उस दिन महिला ने ओझा की हरकत पति को नहीं बताई। ओझा के कहे के अनुसार अगले दिन महिला और उसका पति फिर ओझा के पास गए। ओझा फिर से उसी तरह की हरकत करने लगा।
लोक लज्जा के कारण पीड़िता चुप रही, किंतु लगातार उत्पीड़ने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रक्तस्राव बढ़ने लगा। इसके बाद महिला ने पूरी बात पति को बताई। पहले स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया गया। इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और स्थिति बिगड़ती चली गई।
इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए रविवार को एसकेएमसीएच लाया गया। महिला की ओर से अभी थाने में इसकी शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।