Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर बिहार में 3418 सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण, कहीं सब्जी मंडी तो कहीं पक्का निर्माण

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 07:45 AM (IST)

    21 हजार 529 छोटे-बड़े सरकारी तालाब हैं उत्तर बिहार में । 01 लाख आठ हजार 211 एकड़ रकबे में तालाबों का विस्तार । मधुबनी में 10 हजार 747 सरकारी तालाब हैं। इनमें करीब 1500 अतिक्रमण के शिकार हैं।

    Hero Image
    मधुबनी में हवाई अड्डा स्थित अतिक्रमित ढोढिय़ा तालाब। फोटो : जागरण

    मुजफ्फरपुर, जाटी। पिछले दो-तीन दशकों में प्राकृतिक जलस्रोतों का दोहन हुआ है। उन्हें नुकसान भी पहुंचाया गया है। उत्तर बिहार में तो तालाबों को सुनियोजित तरीके से सुखाकर उन पर कब्जा कर लिया गया। कहीं सब्जी मंडी बना ली गई तो कहीं पक्का निर्माण हो गया। यहां एक लाख आठ हजार, 211 एकड़ रकबे में फैले कुल 21 हजार 529 छोटे-बड़े सरकारी तालाबों में तीन हजार 418 अतिक्रमण के शिकार हैं। मुजफ्फरपुर में तीनपोखरिया, मोतिहारी में धर्मसमाज पोखर, मधुबनी में ढोढिय़ा जैसे सैकड़ों पोखर अतिक्रमण से सिकुड़ते जा रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में सर्वाधिक अतिक्रमण : मधुबनी में 10 हजार 747 सरकारी तालाब हैं। इनमें करीब 1500 अतिक्रमण के शिकार हैं। हालांकि, पिछले दो वर्षों में 300 अतिक्रमण मुक्त कराए जा चुके हैं। मोतिहारी में 1648 सरकारी तालाबों में 586 अतिक्रमित थे, इनमें 510 को मुक्त कराया जा चुका है। शेष 76 को मुक्त कराने का अभियान चल रहा है। अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी का कहना है कि अतिक्रमित तालाबों में 96 फीसद को मुक्त करा लिया गया है।

    मुजफ्फरपुर में 1562 तालाबों में से 440 अब भी अतिक्रमण के शिकार हैं। यहां घिरनी पोखर का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। अब वहां सब्जी मंडी है। समस्तीपुर में 1340 में 37 तालाबों पर अतिक्रमण है। अभियान चलाकर 480 को मुक्त कराया गया है। बेतिया में 2580 तालाबों में से 210 पर अब भी अतिक्रमण है। यहां 2370 तालाबों को मुक्त कराया गया है। सीतामढ़ी में 1328 तालाबों में से 400 पर अतिक्रमण है। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा बताती हैं कि तालाबों के संरक्षण व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। डीडीसी खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यहां 50 तालाबों को अतिक्रमण से मुक्ति मिली है। दरभंगा में 2265 तालाबों में से 755 पर अतिक्रमण है, जबकि 498 को मुक्त कराया गया है।

    शिवहर में बदली तस्वीर : शिवहर में 59 तालाबों में से आठ अतिक्रमित थे। सभी को मुक्त करा लिया गया है। अब जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत इनका सुंदरीकरण किया जा रहा है। डीडीसी विशाल राज ने बताया कि मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में एक-एक तालाब का निर्माण कराया जा रहा है।

    मधुबनी में हवाई अड्डे के निकट अतिक्रमण : रहिका निवासी राम अवतार मुखिया बताते हैं कि हवाई अड्डे के नजदीक ढोढिय़ा तालाब धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों के कब्जे में जाने लगा है। यहां दो दर्जन से अधिक घर बना लिए गए हैं। यहीं के कीर्तन भवन रोड निवासी महेश्वर झा का कहना है कि दबंगों की नजर तालाबों की जमीन पर है। रहिका प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रंजन कुमार का कहना है कि प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में 35 से 40 सरकारी तालाबों के अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इन्हेंं मुक्त कराने का अभियान चल रहा है।  

    यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में साली की मौत मामले में जीजा पर एफआइआर, जानिए इस मर्डर का तीसरी महिला से कनेक्शन

    यह भी पढ़ें: नटवरलाल की आत्मा मुजफ्फरपुर के इस व्यक्ति में घुसी, बेच दी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन

    यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के निजी स्कूल संचालकों ने कहा, ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के मस्तिष्क पर पड़ता बुरा प्रभाव

    comedy show banner
    comedy show banner