Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: तेज हवा में OHE पर गिरा पेड़, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड बाधित; कई ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

    Indian Railway। शनिवार को तेज हवा-पानी में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हरपुरनाग हॉल्ट के पास ओवर हेड उपकरण पर पेड़ की डाली टूटकर गिर गया। इसके चलते रेलसेवा बाधित हो गया। वहीं इस मार्ग पर ओएचई टूट जाने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को परिवर्तित चलाने का फैसला किया। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे रेलकर्मी मरम्मत के काम में जुट गए।

    By Gopal TiwariEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 01 Oct 2023 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    तेज हवा में OHE पर गिरा पेड़, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड बाधित

    मुजफ्फरपुर/मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई है। इससे राज्य के कई जिलों में जगह-जगह पानी-पानी भर गए है।

    वहीं, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हरपुरनाग हॉल्ट के पास शनिवार की दोपहर आई तेज आंधी-पानी में ओवर हेड उपकरण (ओएचई) पर पेड़ की डाली टूटकर गिर गया, जिसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

    ओवर हेड उपकरण (ओएचई) टूटने की सूचना मिलने के बाद रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और मरम्मत के काम में जुट गए। वहीं, इस रेलखंड पर ओएचई टूट जाने से कई इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई। रेलवे ने चंपारण हमसफर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन कर सुगौली, रक्सौल वाया सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर परिचालन कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरम्मत में जुटे रेलकर्मी

    यह घटना हरपुर नाग हॉल्ट के किलोमीटर 129/32-34 के समीप की है। घटना की सूचना पर बापूधाम मोतिहारी के सहायक मंडल अभियंता अखिलेश कुमार मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर काम शुरू कराया।

    ओएचई मरम्मत के लिए टावर वैगन मंगवाया गया। अप लाइन पर परिचालन तत्काल प्रारंभ कर दिया गया। वहीं, डाउन लाइन पर शाम 6:30 बजे के बाद परिचालन प्रारंभ होने की बात कही गई है।

    चंपारण हमसफर समेत कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

    बता दें कि हरपुरनाग हॉल्ट के समीप आंधी में ओवर हेड उपकरण (ओएचई)के गिर जाने की घटना के बाद लंबी दूरी की कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर परिचालन कराया गया।

    यह भी पढ़ें: Patna: सड़क पर झाड़ू लगाते दिखे रविशंकर, कहा- 'अब जा रहा हूं गंगा किनारे'; स्ट्राइक को लेकर नगर निगम पर कसा तंज

    1506 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, 05734 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 19269 गांधीधाम से मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस, 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन सुगौली, रक्सौल भाया सीतामढ़ी स्टेशन के रास्ते कराया गया।

    05258 पैसेंजर ट्रेन को पीपरा हॉल्ट के बाद टर्मिनेट कर दिया गया। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर नहीं जा सकी। 05259 मुजफ्फरपुर-पीपरा के बाद रद्द कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: आपदा को अवसर बनाने की कोशिश, एक पिता ने बदल दी बेटे की मौत की तारीख; फर्जीवाड़े में सीआइ की भी मिलीभगत