Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा की मां मेरे बेटे पर शादी करने का बना रही थी दबाव, कुढ़नी दुष्कर्म मामले में आरोपित की मां ने गवाही के दौरान लगाए आरोप

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में दलित छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बचाव पक्ष ने अदालत में साक्ष्य पेश किए। आरोपी रोहित सहनी की मां और बहन ने गवाही दी जिसमें उन्होंने रोहित पर शादी का दबाव बनाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी मिलने की बात कही। अदालत ने अगली सुनवाई 11 अगस्त को तय की है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना क्षेत्र की दलित परिवार की पांचवीं की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपित के विरुद्ध चल रहे सेशन ट्रायल में बचाव पक्ष की ओर से सफाई साक्ष्य पेश किया गया। इसमें मनियारी हरपुर बलरा निवासी जेल में बंद आरोपित रोहित सहनी की मां ललिता देवी और बहन प्रीति कुमारी ने गवाही दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिंल रामबाबू सिंह ने विशेष कोर्ट पाक्सो एक्ट संख्या-तीन की न्यायाधीश नूर सुल्ताना के समक्ष बचाव साक्ष्य पेश किया। विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो) राजीव रंजन राजू ने प्रतिपरीक्षण किया।

    इस दौरान जेल में बंद आरोपित रोहित सहनी को भी पेश किया गया। बचाव साक्ष्य एक के रूप में आरोपित रोहित सहनी की मां ललिता देवी ने कहा कि घटना के दो-चार दिन पूर्व उनके पुत्र आरोपित रोहित सहनी ने उन्हें बताया था कि जगन्नाथपुर गांव की विधवा यानी पीड़िता की मां उसे शादी करने का दबाव दे रही है। उसके तीन बच्चे हैं।

    शादी नहीं करने पर महिला ने उससे एक लाख रुपये मांगे हैं। इसका विरोध करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है। बचाव साक्ष्य दो आरोपित की बहन प्रीति कुमारी ने अपनी मां की ओर से दी गई गवाही का समर्थन किया। मामले में विशेष कोर्ट ने सफाई साक्ष्य पेश करने के लिए सुनवाई की अगली तिथि 11 अगस्त निर्धारित की है।