PHC में गैरहाजिर मिले डॉक्टर, प्रबंधक और लेखापाल; SDM ने एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
एसडीएम गौरव कुमार ने पतिलार पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जहां चिकित्सक, प्रबंधक और लेखापाल सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में गंदगी और चादरों की कमी भी मिली। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
-1750680402066.webp)
अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीएम। (जागरण)
संवाद सहयोगी, बगहा। एसडीएम के निरीक्षण में पतिलार के चिकित्सक, प्रबंधक व लेखापाल अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकारी अस्पतालों में जब भी जांच होती है, चिकित्सक और कर्मी अनुपस्थित मिलते हैं। ऐसा बार- बार होता है। रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं होती है। अनुमंडलीय अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में जांच की रिपोर्ट से बार-बार खुलासा होता रहता है, पर स्वास्थ्य महकमा में ड्यूटी के प्रति चिकित्सक या अन्य कर्मियों में गुणात्मक सुधार होता नहीं दिखता है।
अस्पताल की ताजा व्यवस्था और ड्यूटी में कार्यरत कर्मियों की जानकारी लेने को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने पीएचसी पतिलार अतिरिक्त की जांच की। जांच के दौरान वे स्वयं हैरान रह गए। जब अस्पताल के चिकित्सक ही मौके पर नहीं मिले। इसके अलावा अन्य कर्मी भी गायब पाए गए ।
ये रहे अनुपस्थित
चिकित्सक डॉ. अवनीश ध्वज सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार, लेखापाल अरविंद कुमार, लिपिक दुर्गेश कुमार, परिचारी मुनेंद्र कुमार सिंह सभी अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही प्रसव कक्ष का जायजा लेने के दौरान गदंगी देखी गई।
गंदगी ने ही अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल दी। बेड पर चादर तक नहीं मिला। एसडीएम ने चिकित्सक व कर्मियों को फटकार लगाया। अनुपस्थित चिकित्सक, प्रबंधक, लेखापाल, कर्मी, परिचारी का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।
साथ ही पीएचसी प्रभारी से भी एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम के औचक जांच से अफरातफरी मच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।