Bihar State University Service Commission से भेजे गए सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र पर संदेह, पदस्थापन पर संशय
Bihar State University Service Commission मुजफ्फरपुर में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में अनुभव प्रमाण पत्रों पर संदेह जताया गया है। अंग्रेजी और गृह विज्ञान के छह प्राध्यापकों के प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच हुई। विश्वविद्यालय संबंधित संस्थानों और राज्य सरकार को पत्र लिखकर सत्यापन कराएगा। तब तक सशर्त नियुक्ति की संभावना है अंतिम निर्णय कुलपति के निर्देश पर होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar State University Service Commission: बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर अंग्रेजी और होम साइंस विषय में अनुशंसित सहायक प्राध्यापकों में से छह के अनुभव प्रमाण पत्र पर संदेह की स्थिति है। ऐसे में उनके पदस्थापन पर संशय की स्थिति कायम है।
अब इस आधार पर बीआरएबीयू की ओर से संबंधित विश्वविद्यालय को पत्र भेजा जाएगा। इसमें पूछा जाएगा कि क्या अभ्यर्थी का अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित विश्वविद्यालय से जारी हुआ है या नहीं। साथ ही राज्य सरकार को भी एक पत्र भेजा जाएगा। इसमें उल्लेख होगा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित परिपत्र के मानदंडों के अनुसार अनुभव प्रमाण पत्र है या नहीं।
प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गठित कमेटी ने काउंसिलिंग में शामिल प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज की दुबारा जांच की। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी है। अब विश्वविद्यालय की ओर से संबंधित विश्वविद्यालय और राज्य सरकार दोनों को पत्र देकर अनुभव प्रमाण पत्र पर मंतव्य मांगा जाएगा।
बताया जा रहा है कि तब तक ऐसे अभ्यर्थियों को कंडिशनल ज्वाइनिंग कराई जा सकती है। कुलपति के निर्देश पर ही पदस्थापन संबंधित अंतिम निर्णय होना है। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि करीब पांच से छह अनुशंसित सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र पर समिति को संदेह है। संबंधित विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर अनुभव प्रमाण पत्र के सत्यापन कराया जाएगा।
वहीं राज्य सरकार को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। सरकार की ओर से निर्धारित मापदंड के आधार पर समिति ने सूक्ष्मता से अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की है। एक से दो दिन में पदस्थापन पर निर्णय होगा। उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से विश्वविद्यालय को अंग्रेजी में 38 और होम साइंस में 16 सहायक प्राध्यापक मिले हैं। आठ और नौ जुलाई को गेस्ट हाउस में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से शपथ पत्र भी लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।