Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Job in bank : क्या आपका भी सपना बैंक में नौकरी हासिल करना है... तो इन सुझावों को जरूर अपनाएं

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 10:15 PM (IST)

    Job in bank समय सीमा के अंदर सवालों को हल करने का प्रेैक्टिस करें। स्वध्याय पर दें जोर नियमित रूप से घर पर करते रहें अभ्यास।

    Job in bank : क्या आपका भी सपना बैंक में नौकरी हासिल करना है... तो इन सुझावों को जरूर अपनाएं

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बैंक में यदि आप जॉब चाहते हैं तो प्रश्न का जवाब समय पर देने की प्रैक्टिस करें। घर पर जब अभ्यास हो तो जो समय प्रश्न के जवाब के लिए तय है उससे 5 से 10 मिनट पहले हल करने की तैयारी रखें। ये सुझाव बैंक ऑफ इंडिया मोतीझील शाखा के मुख्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने यूथ टॉक में आए सवाल के जवाब में दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल : लिपिक व पीओ की तैयारी में कितना फर्क है?

    जवाब : बैंक लिपिक व पीओ की तैयारी में कोई खास अंतर नहीं है। थोड़ी कोशिश करने पर पीओ की परीक्षा आसान हो जाती है।

    सवाल : कितने अंक की होती प्रारंभिक परीक्षा ?

    जवाब : बैंक की प्रारंभिक परीक्षा सौ अंक की होती है। सवाल के जवाब के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा में अंग्र्रेजी के लिए 30 अंक, रीजिनिंग के लिए 35 अंक, गणित संबंधी प्रश्न के लिए 35 अंक निर्धारित रहते हैं।

    सवाल : परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है क्या?

    जवाब : परीक्षा में 100 अंक के लिए जवाब देने हैं। इसमें अगर गलत जवाब दिया गया तो उसके निगेटिव मार्क मिलते हैं। पूरी तरह सजग रहने की जरूरत है। यह ध्यान रहे कि प्रारंभिक परीक्षा के नंबर मुख्य परीक्षा में नहीं जुटते हैं।

    सवाल : मुख्य परीक्षा में पीओ व क्लर्क के लिए कितने समय में देना है जवाब?

    जवाब : पीओ की मुख्य परीक्षा दो सौ नंबर की होगी। तीन घंटे में सवाल का जवाब देना है। लिपिक के लिए 190 प्रश्न होंगे तो 200 नंबर के होंगे और उसका जवाब 160 मिनट में देना होगा। पीओ की मुख्य परीक्षा में चार विषय होंगे।

    सवाल : समय का कितना महत्व है?

    जवाब : परीक्षा ऑनलाइन होती है। इसलिए जिस प्रश्न के लिए जितना समय निर्धारित है उसी समय के हिसाब से जवाब दें।

    सवाल : जीके की तैयारी के लिए क्या सुझाव है?

    जवाब : जीके के लिए परीक्षा के समय से पहले यानी छह माह की घटना व राजनीतिक, आर्थिक जगत में बदलाव पर ध्यान देने की जरूरत है।

    इन्होंने भी किए सवाल

    मुकेश कुमार तुर्की, राजन मुन्ना पारू, संकेत मिश्रा पुलिस लाइन, रागनी कुमारी मोतीझील, सोनी कुमारी बैरिया, आरती मोहन, अहियापुर, अर्पणा सोनी बावन बीघा।

    इन बातों का रखें ख्याल

    - बैंक की तैयारी के लिए मैट्रिक स्तर की अंग्रेजी व गणित का अध्ययन अवश्य करें।

    - छह माह तक अपना आधार तैयार करें। उसके बाद पूर्व के साल के प्रश्नपत्र का अभ्यास करें। प्रश्न हल करने के बाद ध्यान से उसकी जांच हो, जहां पर गलती हो उसका सुधार करते चलें।

    - साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के साथियों का समूह बनाकर प्रैक्टिस करें। मॉक इंटरव्यू बहुत जरूरी है।

    - एक प्रतियोगिता पर आधारित पुस्तक, अंग्रेजी व ङ्क्षहदी अखबार का नियमित अध्ययन करना चाहिए।

    - घर पर जब तैयारी करें तो सवाल के जवाब पांच से दस मिनट पहले देने का अभ्यास करें।