Diploma Students: छह बार फेल होने वाले डिप्लोमा छात्रों को एक और मौका, 13 जनवरी तक करना होगा आवेदन
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में छह बार फेल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिलेगा। एसबीटीई ने ऐसे छात्रों की सूची मांगी है। 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Diploma Courses In Bihar) के प्रथम सेमेस्टर में एनएफटी (नॉन फिट फॉर टेक्निकल एजुकेशन) प्राप्त और छह प्रयासों में भी अब तक तृतीय और पांचवें सेमेस्टर में उत्तीर्ण नहीं होने वाले छात्रों को एक और अंतिम अवसर दिया जाएगा। इसको लेकर एसबीटीई (स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) के स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रदेश के सभी सरकारी से लेकर निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों से ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई है। इसमें सभी कॉलेजों को एनएफटी और छह प्रयासों में फेल हुए छात्रों का पूरा विवरण भेजना है। ऐसे छात्र अगर परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी सूची तैयार कर पहले कॉलेज स्तर से भेजा जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी
इसके लिए 13 जनवरी की तिथि तय की गई है। इसके बाद आवेदन भेजने पर कोई भी विचार नहीं होगा। सभी कॉलेजों से भेजे गए आवेदनों के आधार पर अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। कहा गया है कि पर्षद तक पहुंचे ऐसे आवेदनों पर आगामी परीक्षा पर्षद की बैठक में रखा जाएगा।
अगर परीक्षा पर्षद का अनुमोदन प्राप्त होता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए आंशिक या पूरक परीक्षा में शामिल करने के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है कि वे इसकी सूचना अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को दें।
अपार आईडी निर्माण में त्रुटि का निराकरण करेंगे संस्थान
- पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के अपार आइडी के निर्माण में बाधा आ रही है। इसकी शिकायत राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड को मिली है।
- विद्यार्थियों के आधार को पोर्टल पर लिंक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब संस्थान स्तर पर ही इन समस्या का निराकरण किया जाएगा।
- पोर्टल पर दिए जाने वाले कॉलम में मोडिफिकेशन विकल्प में जाकर संस्थान आ रही इस त्रुटि को दूर कर सकते हैं।
दूसरी ओर द्वितीय, चौथे और छठे सेमेस्टर में किसी कारणवश अब तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों को भी राहत दी गई है।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने के बाद नि:शुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसकी सूचना सभी कॉलेजों को भेजी जाएगी। इसके बाद छात्रों को जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- BSEB 10th Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का प्रवेश पत्र, जानें कब होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
ये भी पढ़ें- CTET December Result Out: सीटीईटी रिजल्ट CBSE ने ctet.nic.in पर किया घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।