Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: योजनाओं का लाभ लेने के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, पैक्स बनेंगे वसुधा केंद्र

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    Muzaffarpur Newsपैक्स के माध्यम से गांवों में डिजिटल सेवा पहुंचाने की योजना शुरू हो रही है। 385 में से 210 पैक्स को वसुधा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां ग्रामीणों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र बिजली बिल भुगतान जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचाना है।

    Hero Image
    स्टोरी के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : अब गांव के लोग अपनी पंचायत में ही विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ग्रामीण स्तर पर पैक्स के माध्यम से डिजिटल सेवा पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है। जिले के 385 पैक्स में से 210 को वसुधा केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें लाइसेंस और कोड जारी किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैक्स गोदाम या पंचायत सरकार भवन से होगा संचालन

    जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जहां पैक्स गोदाम है, वहीं से केंद्र का संचालन किया जाएगा। जिन पंचायतों में गोदाम नहीं है वहां पंचायत सरकार भवन को केंद्र बनाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत न पड़े और वे अपने पंचायत क्षेत्र में ही अधिकतर काम निपटा सकें।

    गांवों को डिजिटल भारत से जोड़ने की पहल

    कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है। जिससे न केवल सेवा की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि पारदर्शिता और समय की बचत भी सुनिश्चित होगी। वसुधा केंद्र गांव को डिजिटल भारत से जोड़ने की कड़ी साबित होंगे। इसको प्राथमिकता से पूरी की जा रही है।

    वसुधा केंद्रों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

    जानकारी के अनुसार वसुधा केंद्रों पर छात्रों को स्कालरशिप आवेदन, मनरेगा जाब कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना, बिजली बिल भुगतान, पेंशन योजना के लिए आवेदन, राशन कार्ड से जुड़ी सेवाएं, पैन कार्ड, आधार अपडेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जैसी जरूरी सेवाएं दी जा सकेंगी। इसके साथ ही माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

    पहले चरण में 210 पैक्स जुड़ गए है। धीरे-धीरे सभी पैक्स को जोड़ा जाएगा। अब पैक्स अध्यक्षों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है। इसके बाद से यह सेवा शुरू कराई जाएगी।

    रामनरेश पाण्डेय, प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी