Bihar Police: महिंदवारा, नानपुर और रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्षों पर एक्शन, बड़ी लापरवाही के कारण अब खतरे में पड़ी नौकरी
सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा और रुन्नीसैदपुर के थाना अध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के एसपी के साथ समीक्षा बैठक में डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने यह फैसला लिया। लापरवाही बरतने नियंत्रण न रखने और कांडों का निष्पादन ठीक से न करने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। अन्य पुलिस अधिकारियों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा व रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्षों पर विभागीय कार्यवाही चलेगी।
इसे लेकर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने शनिवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के एसपी मौजूद रहे।
उन्होंने रेंज अंतर्गत लंबित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की। पाया कि महिंदवारा, नानपुर व रुन्नीसैदपुर के थानाध्यक्षों द्वारा कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है।
उनका अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण भी नहीं है। फरारियों की गिरफ्तारी में रुचि नहीं लेने, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कांडों का निष्पादन नहीं करने व मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने में लापरवाही बरती जा रही है।
इसपर उन्होंने एसपी सीतामढ़ी की अनुशंसा पर विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा जिलों में पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अंचल पुलिस निरीक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
इसमें पाया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-2 ने मात्र 39 कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी और नौ कांडों में प्रगति प्रतिवेदन निर्गत किया है। इसपर उनसे स्थिति स्पष्ट करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया।
मार्च में 719 अधिक कांडों का किया गया निष्पादन
मार्च में तिरहुत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थानों में 3084 कांड दर्ज किए गए, जबकि कुल 3803 कांडों का निष्पादन किया गया। इसमें पुराने कांड भी शामिल हैं।
इस प्रकार 719 अधिक कांडों का निष्पादन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरुस्कृत करने का निर्देश दिया।
पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी-2 मुजफ्फरपुर द्वारा प्रतिवेदित विशेष कोटि के कांडों की तुलना में करीब तीन गुना अधिक और अतिरिक्त पर्यवेक्षीय पदाधिकारी इंस्पेक्टर गौतम कुमार तिवारी ने भी चार गुना अविशेष कांडों का निष्पादन कराया।
अभियान चला भू माफिया के विरुद्ध करें कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि मद्यनिषेध के लंबित कांडों में फरार धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई करें।
संगठित अपराध खासकर भूमि माफिया पर कार्रवाई को लेकर आवश्यक रणनीति के तहत गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
बताया गया कि 13 अपराधियों के विरुद्ध संपत्ति जब्ती को लेकर न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित किया गया है। इसमें कुख्यात अपराधी वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाने के अंतर्गत चकफुल गांव के दीपक कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में न्यायालय द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है। इसे संबंधित थाने को तामिला कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।