Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: केसरिया अंचल के इंस्पेक्टर और शिकारगंज के दारोगा सस्पेंड, रिश्वत मामले में DIG ने लिया एक्शन

    Updated: Sat, 17 May 2025 07:27 PM (IST)

    मोतिहारी जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में केसरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम और शिकारगंज थाना के दारोगा पवन कुमार ईश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने यह कार्रवाई की। रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों की जांच में लापरवाही और रिश्वत मांगने के आरोप में जिले के केसरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक और शिकारगंज थाना के एक दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चंपारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हरकिशोर राय ने केसरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

    केसरिया के एक व्यक्ति ने थाना में दर्ज एक मामले के पर्यवेक्षण के लिए पुलिस निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत डीआईजी से की थी। डीआईजी ने आरोप को सत्य पाते हुए यह कार्रवाई की है।

    इंस्पेक्टर के निलंबन की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शिकारगंज थाना के भी एक दारोगा पवन कुमार ईश्वर को भी एक मामले की जांच में मदद करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

    एसपी ने बताया कि पीड़ित ने गुरुवार को जनता दरबार में रिश्वत मांगने से संबंधित वीडियो क्लिप दिया था। मामले की जांच सिकरहना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार से कराई गई।

    रिपोर्ट के आधार पर दारोगा को निलंबित किया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  एसपी ने स्पष्ट किया कि भष्ट्राचार करने वाले अधिकारी अब जेल भी जाएंगे।