Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: जल संसाधन विभाग की महिला SDO का घर में मिला शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:52 AM (IST)

    Bihar News जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ (सहायक अभियंता) का शव शनिवार शाम करीब चार बजे सदर थाना क्षेत्र में उनके किराये के मकान में मिला। जिस स्थिति में शव मिला उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। रात लगभग नौ बजे एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैब) व डाग स्क्वाड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। साक्ष्यों को एकत्र किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News In Hindi जल संसाधन विभाग की एसडीओ (सहायक अभियंता) महिमा कुमारी (26) का शव शनिवार शाम करीब चार बजे सदर थाना क्षेत्र में उनके किराये के मकान में मिला। आशंका जताई जा रही कि उनकी मौत काफी देर पहले हुई थी। मूल रूप से लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना के अतरदह प्रजापति नगर में विनोद कुमार गुप्ता के मकान के पहले तल पर चार कमरे वाले फ्लैट में दो वर्ष से अकेले रह रही थीं। पहले उनके माता-पिता साथ रहते थे। पटना से उसके नाना-नानी व अन्य स्वजन कभी-कभी मिलने आते थे। उनका शव कमरे से सटे हाल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ मिला।

    एक पैर में जूता था और दूसरा बाहर निकला था। कमरे से पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका मोबाइल कमरे में मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। जिस स्थिति में शव मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

    रात लगभग नौ बजे एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैब) व डाग स्क्वाड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। साक्ष्यों को एकत्र किया। देर शाम पटना से उनकी मौसी व लखीसराय से स्वजन पहुंचे।

    कॉल पर मोबाइल बंद रहने पर हुई आशंका

    महिमा कुमारी जल संसाधन विभाग के मैकेनिकल विभाग में कार्यरत थी। उसकी पोस्टिंग सीतामढ़ी में थी। पड़ोस में रहने वाले उनके अधीनस्थ एक जूनियर इंजीनियर सीमामढ़ी स्थित एक साइट की जांच करने गए थे। जांच के संबंध में उन्हें उनसे कुछ बातचीत करनी थी।

    इसलिए वे बार-बार मोबाइल से उन्हें कॉल कर रहे थे, लेकिन महिमा का मोबाइल बंद था। बार-बार काल के बाद मोबाइल बंद मिलने पर जूनियर इंजीनियर को आशंका हुई। शाम में लगभग चार बजे उन्होंने अपनी पत्नी को महिमा कुमारी के घर जाकर खोजबीन करने को कहा।

    मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी

    जब उनकी पत्नी उनके आवास पर पहुंचीं तो उनके आवास का दरवाजा खुला था। घर के हाल में उनका शव पड़ा था। यह देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मकान मालिक व जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों व अन्य को दी। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार वहां पहुंचे। वहीं बाद में नगर एएसपी भानूप्रताप सिंह भी पहुंचे और आसपास व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एफएसएल जांच व शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा। सूचना पर महिमा कुमारी के स्वजन पहुंचे हैं। इस घटना से वे बेहद दुखी व सदमे में हैं, इसलिए कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। भानुप्रताप सिंह, नगर एएसपी

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : 'अगर विधानसभा भंग हुई तो...', Tejashwi Yadav ने नीतीश कुमार को दे डाली खुली चुनौती

    देश के 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, बिहार को भी देंगे करोड़ों की सौगात

    comedy show banner
    comedy show banner