Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, बिहार को भी देंगे करोड़ों की सौगात

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 11:15 PM (IST)

    PM मोदी सोमवार को वीसी के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज व आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण करेंगे। इनमें बिहार के 33 स्टेशन एवं 72 आरओबी/आरयूबी/एलएचएस शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के 38 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा।

    Hero Image
    देश के 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास करेंगे PM मोदी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज व आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण करेंगे। इनमें बिहार के 33 स्टेशन एवं 72 आरओबी/आरयूबी/एलएचएस शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपये की लागत से कुल 38 स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 29 आरओबी तथा 50 आरयूबी/एलएचएस का शिलान्यास/लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के 38 स्टेशनों में से बिहार में 22, झारखंड में 14 एवं उत्तर प्रदेश में 02 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है।

    किस राज्य को कितनी सौगात

    इसी तरह पूर्व मध्य रेल के 29 आरओबी में से बिहार मे 27, झारखंड में 12 एवं उत्तर प्रदेश में 01 तथा 50 आरयूबी/एलएचएस में बिहार में 23, झारखंड में 22 एवं उत्तर प्रदेश में 02 आरयूबी/एलएचएस शामिल हैं। विदित हो कि रेल मंत्रालय द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन‘ योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गयी है।

    क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना का मास्टर प्लान

    अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।

    नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के माध्यम से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा हो जाएगी, उनके समय की बचत होगी। इसके साथ ही एक ओर जहां विभिन्न क्षेत्रों में सामनों के परिवहन में लागत एवं समय में कमी आएगी वहीं कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी । साथ ही त्वरित एवं संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित होगा।

    पांचों मंडल के 38 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

    पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 38 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 29 आरओबी तथा 50 आरयूबी/एलएचएस का शिलान्यास/लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

    डीडीयू के आठ स्टेशनों- डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर तथा मोहम्मदगंज स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही नवनिर्मित 11 रोड ओवर ब्रिज तथा 18 आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण किया जाएगा।

    दानापुर मंडल को 171 करोड़ की सौगात

    दानापुर मंडल के अंतर्गत 171 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवादा, लखीसराय एवं चौसा स्टेशनों के विकास का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही नवनिर्मित 03 रोड ओवर ब्रिज तथा 06 आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:'हिम्मत है तो PM प्रत्याशी घोषित करे...' भाजपा के दिग्गज नेता ने I.N.D.I.A को दी खुली चुनौती, Lalu को भी सुनाई खरी-खोटी

    Bihar Politics: असम मुस्लिम मैरिज एक्ट रद्द होने पर गदगद दिखे गिरिराज सिंह, कांग्रेस की राम यात्रा पर कह दी ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner