Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बिजली कनेक्शन के बदले मांगे 6 हजार रुपये, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:28 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बिजली विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मारकन स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में कार्यरत अजीत कुमार सिंह ने बिजली का नया कनेक्शन दिलवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

    Hero Image
    बिजली कनेक्शन के बदले मांगे 6 हजार रुपये, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बिजली विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मारकन स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में कार्यरत अजीत कुमार सिंह ने मरियानी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी गांव के रहने वाले रेयाजउद्दीन, पिता मो अलाउद्दीन अंसारी से बिजली का नया कनेक्शन दिलवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। रेयाजउद्दीन ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की, जिसके बाद मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से डाटा इंट्री ऑपरेटर को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई से पहले निगरानी विभाग ने आरोपों का सत्यापन किया और जांच के दौरान आरोपित डाटा इंट्री ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत को सही पाया गया। आरोप सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार साह के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर के रामदयालु गोलंबर के पास से रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपित को पूछताछ के बाद निगरानी विभाग के न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

    बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि के टॉल फ्री नंबर 0612-2215033, 2215030, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नंबर 0612-2215344 औप मोबाइल नंबर 7765953261 पर की जा सकती है।