दारोगा बनते ही तोड़ा 14 साल का लिव-इन-रिलेशनशिप, BF को मिल गई दूसरी GF!
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने 14 साल के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही है। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का वादा किया था। पीड़िता की ओर से महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के दौरान एक-दूसरे से प्रेम हुआ। इसके बाद शादी का वादा किया। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इस बीच युवती को सरकारी विभाग में नौकरी लग गई।
बाद में युवक भी दारोगा की परीक्षा पास कर गया, लेकिन दारोगा बनते ही युवक ने शादी से इनकार कर दिया। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि रियल लाइफ स्टोरी है। युवक के शादी से इनकार करने के बाद अब युवती ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
ये है पूरा मामला: युवक-युवती दोनों की लगी सरकारी नौकरी
- मामले में पूर्वी चंपारण की रहने वाली युवती ने महिला थाने में शिकायत की है। इसमें पूर्वी चंपारण के उक्त युवक को नामजद किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों एक ही गांव के हैं।
- दोनों सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने शहर में आए थे। हरिसभा चौक इलाके में 14 साल से युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रही। इसी साल युवती की सरकारी नौकरी लगी।
- पीड़िता ने बताया कि मेरी सरकारी नौकरी लगने के बाद युवक का भी दारोगा पद पर सिलेक्शन हो गया था। वर्तमान में युवक राजगीर के पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा है, लेकिन युवक अब शादी से इनकार कर रहा है।
(नोट: 'BAE' का मतलब 'Befor Anyone Else' है। ये टर्म Gen Z (युवा) अपने ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए इस्तेमाल करते हैं। - प्रतीकात्मक फोटो)
शादी का झांसा, अब दूसरी लड़की से अफेयर
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर आरोपित ने इतने वर्ष तक यौन शोषण भी किया। पीड़िता ने यह भी कहा कि अब आरोपी का दूसरी लड़की से अफेयर चलने लगा है।
पीड़िता के अनुसार, पिछले दिनों डीआईजी कार्यालय में कागजात सत्यापन कराने के दौरान युवक की जान-पहचान विभाग की ही एक युवती से हुई है। उक्त युवती ने भी दारोगा की परीक्षा पास की है।
ट्रेनिंग अकादमी पहुंचकर किया हंगामा, चकमा देकर भागा
आरोप है कि इसके बाद से ही युवक ने पीड़िता का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता दो दिन पहले राजगीर ट्रेनिंग अकादमी युवक से मिलने पहुंच गई थी।
युवक के नहीं मिलने पर हंगामा भी किया था। इसके बाद अकादमी के वरीय पुलिस अधिकारी से मिलकर युवक की शिकायत भी की। युवक ने किसी तरह युवती को समझाकर शांत कराया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद युवक पीड़िता को विभाग की ही दूसरी युवती के साथ कार में बैठाकर पटना लाया और वहां से चकमा देकर भाग गया। पीड़िता का कहना है कि वह आरोपित से ही शादी करना चाहती है।
पीड़ित युवती ने अपने मामले की जानकारी देते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अदिति कुमारी, महिला थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।