Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकतरफा प्यार में पागल राजू ने लिव इन में रह रही युवती को किया प्रपोज, उसके प्रेमी ने पत्थरों से कूचकर की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 17 May 2023 06:51 PM (IST)

    Jharkhand Crime News रायकेला के दलभंगा ओपी क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर उसके एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    राजू ने किया था प्यार का इजहार, कर दी प्रेमिका ने पत्थर से कूच कर हत्या।

    जागरण संवाददाता, सरायकेला: सरायकेला के दलभंगा ओपी क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी की हत्या कर दी। दलभंगा के छोटासेगोई गांव के रहने वाले राजू लोहार की उसकी कथित प्रेमिका सुरुमनि मुंडा ने अपने प्रेमी सनिका पाहन और दोस्त मुनू मंडा के साथ मिलकर के साथ मिलकर पत्थर से कूचकर 8 मई को हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ ने दी जानकारी

    पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सुरुमनि मुंडा के पति की मौत हो चुकी थी। वह सनिका पहान के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी लेकिन सुरुमनि से राजू लोहार भी प्यार करने लगा था।

    प्यार का इजहार करने पर कर दी हत्या

    एक दिन रास्ते में राजू लोहार ने सुरुमनि के साथ अपने प्यार का इजहार कर छेड़कानी करने लगा। इस बात की जानकारी सुरुमनि ने सनिका पहान को दी। इसके बाद सनिका पाहन ने अपने दोस्त मुनू मुंडा उर्फ हाथी और सुरुमनि के साथ मिलकर राजू लोहार की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी। हत्या के बाद शव को खींच कर झाड़ियों में फेंक दिया।

    ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

    राजू लोहार हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने सबसे पहले दलभंगा बाजार से मुनू मुंडा को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में मुनू मुंडा टूट गया और उसने हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। हत्याकांड की कहानी जानने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सुरुमनि और सनिका पहान को गिरफ्तार कर लिया है।

    क्या बोले एसडीपीओ

    एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में राजू लोहार की हत्या पत्थर से कूच कर तीन आरोपियों ने मिलकर कर दी थी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।