Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की 22 पंचायतों में पसरा अंधेरा, सामने आई बड़ी गड़बड़ी; DM तक पहुंची शिकायत

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:54 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की 22 पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत लगी लाइटें छह महीने में ही खराब हो गईं जिससे अंधेरा छा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कटरा प्रखंड की 22 पंचायतों में अंधेरा पसरा हुआ है। दरअसल मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत इन पंचायतों में लगाई गई लाइट खराब हो चुकी है। जबकि इसे लगाए हुए महज छह माह ही हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर मुखिया ने कटरा बीडीओ से इसकी शिकायत की है। उन्होंने इसपर संज्ञान लेते हुए डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। इसके साथ ही उक्त पंचायतों में लगाई गई सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच कराने का अनुरोध किया है।

    बताया गया कि पंचायतों में करीब छह माह पहले सोलर लाइट लगाया गया था। इसकी गुणवत्ता बेहतर नहीं होने के कारण सभी लाइट अब बेकार हो चुकी है। इस कारण पंचायतों में अंधेरा पसरा हुआ है।

    एजेंसी की इससे अवगत भी कराया गया, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया। इस कारण जिस उद्देश्य से लाइट लगाया गया था, उसकी पूर्ति नहीं हुई।

    राशि भुगतान करने में भी अनियमितता बरतने की शिकायत

    मुखिया ने एजेंसी द्वारा राशि भुगतान करने में भी अनियमितता बरतने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बाजार मूल्य से करीब ढाई गुना अधिक कीमत का बिल बनाकर जबरन पंचायत सचिव और एकाउंटेंट से भुगतान करा लिया गया। इसकी भी जांच कराने की मांग की गई है।

    विदित हो कि एजेंसी द्वारा लगाए गए लाइट की गुणवत्ता जांच करने का आदेश मुख्यालय स्तर से दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत से लाइट का चयन कर इसे पटना स्थित लैब में जांच करने के लिए भेजा जाएगा। ताकि इसकी गुणवत्ता का पता लग सके।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bijli News: 16 दिन में बढ़ गई बिजली की डिमांड, बत्ती गुल हो तो इस नंबर पर करें शिकायत