भाद्र माह में Digital Wedding Card मिले तो हो जाएं सावधान, दावत की जगह खाली हो सकते आपके खाते
आजकल साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। वे आकर्षक डिजिटल वेडिंग कार्ड भेजकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। धोखेबाज वीडियो प्रारूप के बजाय एपीके प्रारूप में निमंत्रण कार्ड भेजते हैं। कार्ड के साथ एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करने पर नकली वेबसाइट खुलती है और बैंक खाते की जानकारी मांगी जाती है। पुलिस ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

संवाद सहयोगी, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur cyber crime: डिजिटाइजेशन के दौर में हर चीज स्मार्ट हो रही हैं। नए ट्रेंड में शादियों के निमंत्रण पत्र भी डिजिटली भेजे जा रहे हैं। इस ट्रेंड को साइबर फ्राड भी ठगी के टूल बना रहे हैं। शादी का सीजन आने में अभी ढाई माह से अधिक का समय है।
इसके बावजूद फ्राड आकर्षक डिजिटल वेडिंग कार्ड बनाकर लोगों को भेज रहे हैं। फ्राड उक्त निमंत्रण कार्ड वीडियो फार्मेट के बजाय एपीके फार्मेट में भेजते हैं। भावनात्मक संबंधों का फायदा उठाकर रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम से कार्ड भेजते हैं।
इस पर भरोसा कर बिना सोचे-समझे लोग इसे डाउनलोड कर उसका शिकार बन रहे हैं। एपीके फाइल में भेजे गए निमंत्रण कार्ड को ओपन करने के लिए मोबाइल में जैसे ही इसे डाउनलोड करते हैं, वे फ्राड के नियंत्रण में अपना मोबाइल दे देते हैं। सदर थाना इलाके के कई लोगों को इस प्रकार का कार्ड रविवार को भेजा गया। इसमें दो लोगों के मोबाइल हैक हो गए।
कैसे काम करता है यह जाल
साइबर फ्राड सबसे पहले एक आकर्षक डिजिटल वेडिंग कार्ड बनाते हैं। इसमें दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर, शादी की तारीख और स्थान जैसी जानकारी होती है। इस कार्ड को वाट्सएप और अन्य इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों को भेजते हैं।
कार्ड के साथ एक लिंक भी होता है, जिस पर क्लिक करके कार्ड को डाउनलोड करने या देखने का आग्रह किया जाता है। जब कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो एक नकली वेबसाइट खुलती है। इसमें बैंक खाते की जानकारी, जैसे डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी और ओटीपी भरने के लिए कहा जाता है।
जानकारी भरने के बाद खाते से पैसे निकाल लिए जाते है। यह सब इतनी तेजी से होता है कि पीड़ित को ठगी का एहसास होने तक खाते से बड़ी रकम गायब हो चुकी होती है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अज्ञात नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वह कितना भी आकर्षक क्यों न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।