FD तक नहीं छोड़ रहे साइबर अपराधी, Bank से लोन ले कर खाता से उड़ाए 10.76 लाख, मुजफ्फरपुर की घटना
Bihar Crime मुजफ्फरपुर में साइबर फ्राड का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को वाट्सएप पर आए फर्जी लिंक पर क्लिक करने के बाद 10 लाख से ज्यादा की चपत लगी। शातिर बदमाशों ने एफडी तोड़कर और लोन निकालकर यह ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साइबर फ्राड गिरोह के शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के वाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजा। इसके बाद लिंक क्लिक करते ही मोबाइल को हैक कर लिया। फ्राड ने एफडी को तोड़ छह लाख और दो बार बैंक से लोन उठाकर नेट बैकिंग के माध्यम से खाता से 10 लाख 76 हजार 14 रुपये उड़ा लिए। मामले में मुशहरी नयागांव के अनिल तिवारी से साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है।
इसमें एक मोबाइल नंबर धारक के साथ अन्य को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि उन्हें वाट्सएप पर एक लिंक आया था। उन्होंने लिंक को क्लिक कर दिया।
इसके बाद उनके मोबाइल को फ्राड ने हैक कर लिया। शाम 6:15 से 7:41 के बीच केरला के कायम कुलम स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में उनके खाता का एफडी तोड़ा। इतना ही नहीं बैंक से दो बार में लोन उठाया। इसके बाद पांच बार में उक्त रुपये उड़ा लिए। मामले में उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने के साथ साइबर थाने में प्राथमिकी कराई।
फर्जी शिक्षक बन महिला ने की ठगी
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला क्षेत्र में एक महिला ने शहर के एक प्रसिद्ध स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षक और पूर्व प्राचार्या का नाम लेकर ठगी कर ली। महिला ने अपना नाम वंदना जान बताया। साथ ही एक स्कूल की पूर्व शिक्षक होने की बात कही। उसके साथ में एक युवती भी थी। उसका नाम प्रेरणा बताया गया। महिला ने कहा कि पूर्व प्राचार्या ने उसे भेजा है। एक अनाथ लड़की की शादी के लिए सहयोग की ज़रूरत है।
महिला ने पीड़ित परिवार से पूर्व शिक्षकों के नाम और उनके बारे में जानकारी साझा की, ताकि उन्हें विश्वास में लिया जा सके। उसने खुद को दामूचक की निवासी बताया। सहयोग देने के बाद पीड़ित परिवार की पूर्व छात्रा ने जब स्कूल की शिक्षक को मैसेज भेजा तो सच्चाई सामने आई। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को नहीं भेजा। साथ ही वंदना जान नाम की महिला को नहीं जानतीं। बताया गया कि शिक्षक के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।